ये हैं TV Industry के सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले स्टार्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये हैं TV Industry के सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले स्टार्स

TV Industry में की दुनिया भी अब इंडस्ट्री से अलग नहीं रही। बॉलीवुड स्टार्स की तरह ही टीवी

TV Industry में की दुनिया भी अब इंडस्ट्री से अलग नहीं रही। बॉलीवुड स्टार्स की तरह ही टीवी सितारे भी दर्शकों के बीच में मशहूर हैं। जब दोनों के जलवे दर्शकों के दिलों में बराबर हैं तो फिर फीस भी क्यों न एक जैसी ही हो। बता दें कि अब टीवी स्टार्स भी से पीछे नहीं अब वह भी बॉलीवुड स्टार्स की तरह चार्ज करते हैं। तो चालिए आज हम आपको टीवी के कुछ ऐसे स्टार्स के बारे में बताएंगे जिनके एक एपिसोड की फीस लाखों में होती है।

1.जेनिफर विंगेट

बेहद सीरियल से लोगो की फेवरेट बनी जेनिफर विंगेट हर एपिसोड के लिए पुरे एक लाख रुपए चार्ज करती हैं। अब इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जेनिफर कितने पैसे कमाती होगी।

1 388

2.अंकिता लोखंडे

पवित्र रिश्ता से पॉपुलर हुई अंकिता लोखंडे वर्तमान से टीवी से दूरी बनाए हुए हैं। दरअसल वो इन दिनों फिल्मो की ओर रुख कर रही हैं। हालाँकि आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अंकिता टीवी के हर एपिसोड के लिए 1 लाख से 1.40 लाख तक चार्ज करती हैं।

2 229

3.साक्षी तंवर

साक्षी तंवर घर घर में एक जाना पहचाना चेहरा हैं। वे काफी पुरानी कलाकार हैं और कई सीरियल्स में काम कर काफी फेमस भी हो गई हैं। ऐसे में वो आज भी हर एपिसोड के लिए 1 से 1.50 लाख रुपए तक चार्ज करती हैं।

3 198

4.रोनित राय

लाइफ ओके के शो ‘महादेव’ से घर-घर में मशहूर हुए एक्टर मोहित रैना भी एक एपिसोड के लिए 1 लाख रुपये की फीस लेते हैं।

4 176

5.राम कपूर

‘बड़े अच्छे लगते हैं’ सीरियल से सबके फेवरेट बने राम कपूर हर एपिसोड का 1.5 लाख चार्ज करते हैं।

7 143

6.शि‍वाजी साटम

सोनी टीवी के शो ‘सीआईडी’ की जान और पहचान एक्टर शि‍वाजी साटम एक एपिसोड के 1 लाख रुपये चार्ज करते हैं।

1 390

7.मिशाल रहेजा

टीवी के हैंडसम हंक में से एक एक्टर मिशाल रहेजा 1.6 लाख रुपये प्रति एपिसोड चार्ज करते हैं। ये कलर्स के शो ‘इश्क का रंग सफ़ेद’ में दिखाई दिए थे।

1 389

बॉलीवुड केसरी देखिये 8 साल में कितना बदला TV की छोटी कृष्ण का Look !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।