यह हैं छोटे पर्दे के सितारे जिन्होंने शादी की अपने बचपन के प्यार से - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यह हैं छोटे पर्दे के सितारे जिन्होंने शादी की अपने बचपन के प्यार से

NULL

कहा जाता है कि बॉलीवुड की दुनिया में रिश्ते थोडे कमजोर होते हैं। जब कुछ ऐसे बड़े सितारों के साथ काम करने को दिया जाता है वह कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। लेकिन वहीं आज हम छोटे टीवी सितारों की बात तो उनके साथ ऐसा नहीं है। लेकिन इन सेलिब्रिजों ने इन सब बातों को गलत सबित करते हुए। आपने आप को एक प्यार के बंधन में बांधा है। तो आइए मिलवाते हैं टीवी की बचपन की कुछ ऐसी जोडिय़ों से जिनका प्यार सच हुआ और वह आज के समय में शादी कर एक-दूसरे के साथ हैं।

मनीष पॉल

1 371

वैसे आज के समय में कौन नहीं जनता होगा मनीष पॉल जैसे सुंदर और कॉमेडी के किंग को । वह सबको हंसने के लिए पूरे तरह के प्रायस करते ही रहते हैं। लेकिन जब बात उनके रिलेशनशिप की आती है तो वह आज भी सिरियस हो जाते हैं। मनीष और संयुक्ता दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते हैं। इन्होंने अपने बचपन के दिन एक साथ बितांऐ हैं यह दोनों स्कूल के दिनों में एक साथ मैकेनिक्स और स्कै्रबल भी खेला करते थे। स्कूल खत्म होने के अखरी दिनों में मनीष ने अखिरी अपने प्यार का इजहार संयुक्ता से कर ही दिया। और जैसा आप देख सकते हैं कि यह दोनों एक दूसरे के साथ बहुत खुश हैं।

चंदन

2 176

चंदन अभी कुछ समय पहले से ही कॉमेडी नाइट्स में आने के बाद अपने किरदार राजू से ज्यादा फेमस हो गए हैं। इन्होंने केवल द कपिल शर्मा शो में ही नहीं काम किया यह पहले से ही पंजाबी फिल्मों में काम किया करते थे। राजू ने अपने किरदर से लोगों को बहुत हंसाया है। चंदन ने अपनी बचपन की सहेली नंदनी खन्ना से शादी कर ली है। और आज इनकी एक बेटी भी है।

रूचा

3 132

रूचा को तो आप सब ही बेहद अच्छी तरह जानते होंगे। ”साथ निभाना सथिया” के सेट से रूचा ने आपनी एक अलग पहचान बनायी। रूचा ने सिल्वर स्क्रिन पर भी अपना जादू चलाया और यह अपनी फैमिली को ज्यादा महत्वपूर्ण मनाती हैं। रूचा की प्रेम कहानी राहुल के साथ स्कूल के दिनों में शूरू हुई। उसके बाद उन्होंने अपने बचपन के प्यार के साथ शादी कर ली । वह अब मंनोरजन की दुनिया से कुछ दूर रहना पंसद करती हैं।

बरुन सोबती

4 96

बरुन सोबती टीवी सिरियल ” इस प्यार को क्या नाम दूं” के फेमस किरदार अर्नब सिंह रियाजादा सेे अधिक प्रसिद्घ हो गए हैं।यह असल जिंदगी में बहुत ही अलग हैं वह जैसे टीवी में अपने किरदार में दिखते है वह उससे कई गुणा स्फट हैं। बरुन अपनी असल जिंदगी में काफी रोमंटिक हैं बरुन की जो पत्नी है वह उनसे पहली बार 9 वीं कक्षा में मिले थे। बरुन को कई बार अपनी प्यार भरी स्कूल लाइफ में सजा भी झेलनी पड़ी। लेखिन अखिर कार उनको अपना प्यार हासिल हो ही गया और वह अपनी शादी शुदा जिंदगी में काफी खुश हैं।

आयुशमान

6 48

 

आयुशमान अपनी पहली फिल्म विक्की डोनर के साथ काफी चर्चा में बने रहें है। और उन्होंने एक अच्छा मुकाम हासिल किया है। उन्होंने अपनी सिंगिंग के जरिए लोगों का मन जीत लिया और उनकी फैन फोल्लोविंग बहुत अच्छी है। आयुशमान ने अपने बचपन के प्यार तारि से शादी कर ली वर्ष 2011 में।

किंशुक महाजन

5 73

किंशुक महाजन ”सपना बाबुल का विदार्ई” सीरियल के बाद काफी प्रसिद्घ हुए। अपनी निजी जिंदगी में किंशुक बहुत शर्मीले स्वाभव के हैं। किंशुक की दिव्या से पहली बार इकोनॉमिक्स क्लास में मुलाकात हुई। जब यह अपनी यंग लाइफ में थे तो यह दोनो नोटो को अदल-बदल के अपने प्यार को एक-दूसरे के सामने जहिर किया करते थे। अब यह अपनी शादी शुदा जिंगी में बेहद खुश हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।