जिंदगी काटने के लिए किसी
का साथ बहुत जरुरी है। वरना जिंदगी मुश्किल हो जाती है। शायरी, गाने फिर किसी बड़े
बुजुर्ग को भी ये बोलते हुए जरुर सुना होगा आप सबने। लोग कहते है कि सबकी जिंदगी में
प्यार होना बहुत जरुरी है। लेकिन इसके साथ ही सच ये भी है कि सभी प्यार करने वाले किस्मत वाले नहीं होते है। बहुत से लोग ऐसे भी है इस दुनिया में जिनकी प्रेम कहानी किसी ना किसी वजह से अधूरी रह जाती है। बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार्स भी इससे अछुते नहीं है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेस की कहानी बताएंगे जो प्यार के लिए तरसती रहीं और आखिर में तंग आकर मौत को गले लगाना सही समझी।
परवीन बॉबी
70 के दशक का बोल्ड और
बिंदास एक्ट्रेस परवीन बॉबी के डेथ की खबर से हर कोई शाक्ड था। उससे भी ज्यादा लोग
उनकी मौत जिन परिस्थितियों में हुई ये जानकर शाक्ड थे। परवीन बॉलीवुड की टॉप
एक्ट्रेस थी बावजूद इसके उन्होंने अपना आखिरी समय एक कमरे में अकेले ही गुजारा है।
प्यार के मामले में एक्ट्रेस की किस्मत ने साथ नहीं दिया। डैनी डेंजोंगपा, कबीर
बेदी और महेश भट्ट के साथ एक्ट्रेस का रिलेशनशिप खूब चर्चा में रहा। लेकिन आखिरी समय
में परवीन को पैरानॉयड सेजोफ्रेनिया नाम की एक बीमारी हो गई थी, जिससे उनकी
हालत खराब होती गई। इस बीमारी की वजह से एक्ट्रेस बॉलीवुड और लोगों से दूर होती
गई। फिर एक दिन परवीन की डेड बॉडी उनके घर से मिली। एक्ट्रेस के ऑटोप्सी रिपोर्ट
के अनुसार उनके पेट में सिर्फ शराब थी, खाने का एक भी दाना नहीं मिला।
मर्लिन मुनरो
अपनी एक्टिंग और
खूबसूरती के लिए मर्लिन मुनरो को आज भी याद किया जाता है। मर्लिन हॉलीवुड की टॉप
एक्ट्रेसेस की लिस्ट में सबसे ऊपर थी। लेकिन पर्दे पर अपने मजाकिया अंदाज से लोगों
को हंसाने वाली मर्लिन की असल जिंदगी उससे अलग थी। बचपन से मर्लिन को दुखों का सामना
करना पड़ा। हॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस होने के बाद भी मर्लिन को प्यार नहीं मिल सका।
एक्ट्रेस ने तीन शादियां की थी लेकिन कोई भी चल नही सकी। मर्लिन बच्चा चाहती थी
लेकिन उनकी किस्मत में ये सुख भी नहीं लिखा था। एक समय उनकी जिंदगी में ऐसा भी आया
जब वो थिएटर में गुमनामों की तरह क्लास करने जाया करती थी। फिर एक दिन एक्ट्रेस अपने घर में मृत मिली। हालांकि मौत की वजह अभी तक राज ही है।
मीना कुमारी
मीना कुमारी के बारे में बहुत कम लोगों को ये बात पता होगी कि एक्ट्रेस जब
पैदा हुई तो उनके पिता ने उन्हें डॉक्टर के घर जाकर दरवाजे पर ही छोड़ दिया था। मीना
कुमारी के पिता ने उन्हें आर्थिक तंगी की वजह से छोड़ा था। वहीं, एक्ट्रेस की जिंदगी
में भी प्यार मिलने के बाद भी सुकुन नहीं था। मीना कुमारी के पति कमल अमरोही पहले
से शादीशुदा थे। दोनों की शादी में काफी मुश्किलें आई थी। लेकिन दोनों ने सीक्रेट
निकाह कर लिया था। निकाह के बाद कमल मीना कुमारी पर कई तरह की बंदिशे लगाते थे।
जिससे परेशान होकर एक्ट्रेस ने उनसे अपनी राहें अलग कर ली। मीना डिप्रेशन में चली
गई थी। जिसके बाद डॉक्टर्स के मना करने के बावजूद मीना शराब को अपना हमसफर बना ली
औऱ इसी ने एक दिन एक्ट्रेस की जिंदगी उनसे छीन ली।