जब शूटिंग के दौरान हुई थी ये एक्ट्रेस प्रेग्नेंट जाने किसके साथ कब क्या हुआ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जब शूटिंग के दौरान हुई थी ये एक्ट्रेस प्रेग्नेंट जाने किसके साथ कब क्या हुआ

NULL

बॉलीवुड मतलब फिल्मी दुनिया के सितारों के साथ कई ऐसे राज सामने आ जाते हैं जो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं होते हैं। यदि हम बात करें बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेस की जिन्हें आपनी प्रेगनेंसी के समय काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है तो बात यह थोड़ी सुनने में अजीब जरूर लगती हो लेकिन यह एक दम सच है।

Bollywood Actor

यह बात हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं कि आज के वक्त में शायद ही ऐसा कोई औरत होगी जो मां बनना पसंद नहीं करती हो। ऐसे में जब बात पहले बच्चे की जाए तो तब एक मां किसी भी तरह के रास्ते से गुजरने को तैयार हो जाती हैं। ऐसे में बहुत ही काम लोग होते हैं जो पैसो से संबंधित नुकसान की परवाह काफी काम लोग ही किया करते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी एक्ट्रेस के बारे में जो शूटिंग के समय ही प्रेग्नेंट हो गई थी।

जया बच्चन:साल 1975 में आई फिल्म शोले की शूटिंग के समय जया बच्चन प्रेग्नेंट थीं। जया ने व्हाइट साड़ी के पीछे अपना बेबी छुपा रखा था। इस फिल्म के रिलीज के वक्त जया प्रेग्नेंट ही थी। उनके घर एक नन्हा मेहमान आने वाले थे।

Jaya Bachchan

श्रीदेवी: ऐसा बोला जाता है कि श्रीदेवी पहली बार प्रेग्नेंट हुई थी। तब वह 1997 में जुदाई फिल्म की शूटिंग कर रही थी। इस फिल्म को श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने प्रोड्यूस की थी। जिसमें श्रीदेवी के साथ उर्मिला भी हैं। ऐसा भी कहा जाता है कि फिल्म उर्मिला के रोल को देखते हुए श्रीदेवी ने अपनी बेटी का नाम जाह्वïवी रखा था।

Sridevi

ऐश्वर्या राय: 2012 में आई फिल्म ‘हीरोइन’ में करीना कपूर ने काम किया है, लेकिन करीना से पहले इस फिल्म के लिए ऐश्वर्या से बात चल रही थी, लेकिन इसी बीच निर्माताओं को ऐश्वर्या की प्रेगनेंसी की खबर लग गई, जिसके बाद फिल्म के लिए करीना को फाइनल कर लिया गा।

Aishwarya Rai

जूही चावला: फिल्म आमदनी अठन्नी खर्चा रुएया की शूटिंग के समय साल 2001 में जूही चावला पहली बार प्रेग्नेंट हुई थीं। लेकिन इसके बाद भी फिल्म शूटिंग पूरी की इसके गाद जब वह दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई तो फिल्म झंकार बीट्स की शूटिंग तब भी चल रही थी।Juhi Chawla

काजोल: साल 2010 में फिल्म वी आर फैमिली की शूटिंग के समय काजोल पे्रग्नेंट हो गई थी। फिल्म में काजोल ने तीन बच्चों की मां का रोल किया था। जबकि प्रेग्नेंट होने के बाद भी काजोल ने अपनी शूटिंग पूरी की।

Kajol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।