बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेस बेहद अजीब ड्रेस पहनकर पार्टी में पहुंची, दिखा ऐसा नजारा की हैरान रह गए सब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेस बेहद अजीब ड्रेस पहनकर पार्टी में पहुंची, दिखा ऐसा नजारा की हैरान रह गए सब

बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टार्स अपने ग्लैमर की वजह से भी लोगो के दिलो पर राज करते है। फिल्मो

बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टार्स अपने ग्लैमर की वजह से भी लोगो के दिलो पर राज करते है। फिल्मो के अलावा कुछ बेहतरीन दड्रेसेस की वजह से ये हमेशा ही लोगो के लिए कुछ नया लाते रहते है। बात करे अवार्ड्स शोज की तो आपको इनमे बॉलीवुड की बेहद खुबसूरत एक्ट्रेस दिखती है जो नये और ट्रेंडी ड्रेसेस में बेहद खुबसूरत लगते है।

dsc 6185 1538145172

आज हम आपको बताने जा रहे है ऐसी ही बॉलीवुड की एक्ट्रेसस के बारे में जिन्होंने पहनी कुछ ऐसी ड्रेसेस जिन्हें लोग देखते ही रह गये।लेकिन आपको बता दे की हर बार ये जरूरी नही होता आपकी नजरे हमेशा किसी खुबसूरत चीजों पर ही अटके। कभी हमारी नजरे कुछ ऐसी चीजों पर भी आकर अटक जाती है जो देखने में काफी odd लग रही हो।

main qimg 3525dad7d26eb78505643ac50b27c438 1

 

आज हम आपके लिए इसी पर ये पोस्ट लेकर आये है जिसमे हम आपको दिखायेंगे बॉलीवुड एक्ट्रेस द्वारा पहनी गयी कुछ best और odd ड्रेसेस जिनपर आपकी नजरे जरूर अटकेंगी।

Sunny Leone Jackpot

 

1.प्रीति जिंटा

अगर बात करे प्रीति जिंटा की तो भले ही उन्होंने एक नॉन-इंडियन से शादी की है लेकिन उनके अन्दर भारत अभी भी है। उनकी ये गोल्डन कलर की ड्रेस बेहद खुबसूरत लग रही है। ड्रेस के ऊपर उनकी डिंपल वाली स्माइल को कोई कैसे मिस कर सकता है।

DG9evzzUwAA UCm

2.कृति सेनन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन हमेशा से ही अपनी क्यूट स्माइल और लुक्स की वजह से लोगो के दिलो में राज करती है। बात करे उनकी इस ड्रेस की तो इस ड्रेस में वो काफी कम्फ़र्टेबल लग रही है। साथ पायजामा का ट्रेंड वो फिर एक बार ले आई है।

4 174

3.दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर

स्टार स्क्रीन अवार्ड्स के दौरान दीपिका और सोनम कपूर दोनों ने ही ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी। आप ऊपर तस्वीर में देख सकते है की किस तरह से ये दोनों खुबसूरत हसीनाये ड्रेस पहन कर आई है।

Star Screen Awards 2016 Deepika Padukone and Sonam Kapoor red carpet

 

दीपिका की ड्रेस में जो आगे से बड़ा सा फूल बनाया गया है और देखने में काफी अलग लग रहा है जो उनके चेहरे को भी थोडा कवर कर रहा है। साथ ही सोनम कपूर की ये ड्रेस भी एक अजीब सा कॉम्बिनेशन बना रही है।

1480924068 photos bollywood actress deepika padukone star screen awards

4.परिणीति चोपड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका की कजिन सिस्टर परीनीति चोपड़ा भी काफी स्टाइलिश है, लेकिन एक इवेंट में पारी ऐसी ट्रांसपरेंट ड्रेस पहन कर आई की सब उनको देखा कर चौक गये, उस ड्रेस ने पारी ने में सब को सबकुछ दिया दिया था।

6 parineeti

अदा शर्मा अपनी रीवीलिंग ड्रेस को लेकर बुरी तरह हुई ट्रोल , मिली बेहद भद्दे कमेंट्स

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।