इन 7 अभिनेत्रियों ने सलमान खान के साथ काम करने से किया इनकार और ठुकरा दी फ़िल्में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन 7 अभिनेत्रियों ने सलमान खान के साथ काम करने से किया इनकार और ठुकरा दी फ़िल्में

उनके साथ काम करने के लिए अभिनेत्रियाँ सपने देखती है पर शायद आप नहीं जानते होंगे की कुछ

बॉलीवुड में सलमान खान का क्या रूतबा है ये बताने की जरुरत नहीं है और उनकी फैन फोलोविंग देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। उनके करियर में कुछ फिल्मों को अगर छोड़ दिया जाए तो उनके पास हिट फिल्मों की लम्बी लिस्ट है। सलमान खान को बॉलीवुड में करियर मेकर भी कहा जाता है और उन्होंने कई लोगों के करियर भी बनाये है। उनके साथ काम करने के लिए अभिनेत्रियाँ सपने देखती है पर शायद आप नहीं जानते होंगे की कुछ अभिनेत्रियाँ ऐसी भी है जो सलमान खान के साथ काम ही नहीं करना चाहती।

सलमान खान

जी हाँ आईये जानते है उन अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होंने सलमान संग काम करने से किया है इनकार।

1. ट्विंकल खन्ना :

सलमान खान को ना कहने वाली अभिनेत्रियां

फिल्म अभिनेत्री और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल ने भले ही अपने करियर में ज्यादा फिल्मे नहीं पर ये उन अभिनेत्रियों में शुमार है जिन्होंने सलमान संग फिल्म करने से इंकार किया है। सलमान के साथ ‘जब प्यार किसी से होता है’ में काम करने के बाद दोबारा ये जोड़ी साथ नहीं दिखी।

2.कंगना रनौत :

सलमान खान को ना कहने वाली अभिनेत्रियां

बॉलीवुड की क़्वीन कंगना ने भी आजतक सलमान खान से दूरी बना कर रखी है। खबरों के मुताबिक़ कंगना को सलमान की फिल्म सुलतान ऑफर हुई थी पर इन्होने साफ इंकार कर दिया।

3.अमृता राव :

सलमान खान को ना कहने वाली अभिनेत्रियां

फिल्म मैं हूँ ना और विवाह से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली अमृता राव ने भी अपने करियर में सलमान संग कोई फिल्म अब तक नहीं की है और फिल्म प्रेम रतन धन पायो में जब इन्हे मौका मिल भी तो इन्होने मना कर दिया।

4.अमीषा पटेल :

सलमान खान को ना कहने वाली अभिनेत्रियां

कहो न प्यारा है और ग़दर से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाली अमीषा पटेल ने सलमान संग फिल्म जलवा में एक बार किया है और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म के पिटने के बाद ये जोड़ी फिर कभी साथ नहीं आयी।

5.जूही चावला :

सलमान खान को ना कहने वाली अभिनेत्रियां

बॉलीवुड की नामी और कामयाब अभिनेत्रियों में शुमार जूही चावला ने अपने पूरे करियर में सलमान की फिल्म ‘दिवाना मस्ताना’ में बतौर गेस्ट अपियरेन्स दिया है और कभी किसी फिल्म में सलमान संग काम नहीं किया।

6.सोनाली बेंद्रे :

सलमान खान को ना कहने वाली अभिनेत्रियां

हाल ही में कैंसर से जूझने वाली अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे की जोड़ी तमाम बड़े सितारों के साथ बनी पर सलमान के साथ फिल्म हम साथ साथ है के बाद इन्होने कभी एक साथ काम नहीं किया।

7.दीपिका पादुकोण :

सलमान खान को ना कहने वाली अभिनेत्रियां

हाल ही में रणवीर सिंह के साथ शादी करने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने शाहरुख़ के साथ फ़िल्मी करियर की शुरुआत की पर कभी सलमान खान के साथ कभी काम नहीं किया। इनके सलमान के साथ 5 फ़िल्में ऑफर हो चुकी है पर ये नहीं मानी।

ये हैं इन 10 बॉलीवुड स्टार्स के असली नाम, नाम नहीं बदलते तो हो जाते फ्लॉप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।