सास का किरदार निभाने वाली ये एक्ट्रेस बॉलीवुड इंडस्ट्री से हुई अचानक से गायब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सास का किरदार निभाने वाली ये एक्ट्रेस बॉलीवुड इंडस्ट्री से हुई अचानक से गायब

NULL

बॉलीवुड के 80 और 90 के दशक की फिल्मों में अक्सर आपने एक खतरनाक सास को जरूर देखा हागा जो अपनी बहु पर अत्याचार करती हुई दिखाई देती थी। 80 और 90 के दशक की ज्यादातर फिल्मों में सास का किरदार भारतीय फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री बिंदु निभाया करती थी।

bindu

इन फिल्मों में सास का किरदार निभाने वाली बिंदु को लोग काफी पसंद करते थे और इनके यह किरदारों को भी दर्शक काफी पसंद करते थे। बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री बिंदु का जन्म 17 अप्रेल 1941 में हुआ था।

bindu

70 के दशक में बिंदु फिल्मों में काफी लोकप्रिय हुई थीं। बिंदु ने बॉलीवुड में करीब चार दशक तक काम किया है। बिंदु ने अपने फिल्मी कैरियर में लगभग 160 फिल्मों में काम किया है। 70 के दशक में बॉलीवुड में आई फिल्में ‘कटती पतंग’ और ‘शबनम’ के लिए बिंदु को काफी ही सरहाना मिली थी।

bindu

बॉलीवुड के फिल्म निर्माता नाना भाई देसाई और उनकी पत्नी ज्योत्सना के घर में बिंदु ने गुजरात में वलसाड जिले में हनुमान भागदा नामक एक छोटे से गांव में जन्म लिया। बिन्दु का फिल्मी कैरियर इतना भी आसान नहीं था उनके इस मार्ग में काफी चुनौती आईं थीं और उन्होंने उन चुनौतियों का सामना किया था।

bindu

बिंदु जब तेरह साल की थी तभी उनके पिता की मौत हो गई और घर की बड़ी बेटी होने के नाते उनपर ही घर की सारी की सारी जिम्मेदारी आ गईं थीं।

bindu

बिंदु के जीवन में इतनी परेशानियां थी लेकिन उन्होंने तभी फिल्मों को ही अपना कैरियर चुना था। बिंदु जब 21 साल की थी तब उनकी पहली फिल्म रिलीज हुई थी।

bindu

बिंदु ने उसके बाद ‘दो रास्ते’ आया ‘सावन झूम’ इन सभी फिल्मों में काम किया। जब बिंदु ने 80 के दशक में सास वाले किरदार निभाए तो दर्शकों को वह किरदार ज्यादा पसंद आए।

bindu

बिंदु ने उस समय के सभी ही सितारों के साथ काम किया था। बिंदु की आखिरी फिल्म 2008 में आई ‘महबूबा’ थी, उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड और फिल्मों से अपने आपको दूर ही कर लिया।

bindu

वर्तमान समय में वह अपने पति के साथ पुणे में रहती हैं।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।