इन अभिनेत्र‍ियों का कैरियर बर्बाद हुआ अंडरवर्ल्‍ड की वजह से तो हो गया कुछ ऐसा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन अभिनेत्र‍ियों का कैरियर बर्बाद हुआ अंडरवर्ल्‍ड की वजह से तो हो गया कुछ ऐसा

NULL

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने संगीतकार और म्यूजिक कंपनी टी सीरिज के मालिक गुलशन कुमार की हत्या करवाने वाले अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम आजकल फिर से सुर्खियों में बने हुए हैं। साल 1997 में गुलशन कुमार की हत्या की गई थी उसी मामले में एक नया खुलासा किया गया है।

Dawood Ibrahim

यह कहा जाता था कि गुलशन कुमार की हत्या दाऊद के इशारे पर हुई थी और इसमें गीतकार नदीम सैफी का भी हाथ था। उन्होंने ही दाऊद के साथ मिलकर गुलशन कुमार की हत्या करयाई थी। हाल ही में दाऊद की एक ऑडियो टेप एक टीवी चैनल ने रिलीज की है। उस टेप में दाऊद नदीम को लेकर फिक्र करते हुए सुनाई दे रहे हैं।

Dawood Ibrahim

उस चैनल के अनुसार बातचीत में कोडवड्र्स का यूज किया गया है। बता दें कि टेप में नदीम सैफी का हवाला देते हुए ‘लंदन फ्रेंद’ और ‘उस्ताद’ जैसे शब्दों को यूज किया गया है। इन कोडवर्ड वाली भाषा को खुफिया अधिकारियों ने डिकोड किया है और कहा है कि ‘लंदन उस्ताद’ की पहचान उन्होंने नदीम सैफी के तौर पर की है।

Dawood Ibrahim

मंदाकिनी

Mandakini

आपको बता दें कि अंडरवल्र्ड और बॉलीवुड का पुराना ही रिश्ता रहा है। बॉलीवुड में कभी हीरो को लेकर या तो फिर कभी किसी अभिनेत्री के साथ रोमांस को लेकर अंडरवल्र्ड और बॉलीवुड सदियों से ही जुड़ते आएं हैं। फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ की मशहूर अभिनेत्री मंदाकिनी सिर्फ इस फिल्म को ही लेकर चर्चा में थी बल्कि वह दाऊद इब्राहिम के साथ अपने रिश्तों की वजह से भी खूब सुर्खियों में आईं थी। मंदाकिनी और दाऊद की साल 1994 में सोशल मीडिया पर काफी तस्वीरें वायरल हो गई थीं। बता दें कि मंदाकिनी का साल 1996 मंं फिल्म जोरदार आई थी उसी फिल्म के साथ उनका कैरियर भी खत्म हो गया था। ऐसा भी कहा जाता है कि बॉलीवुड में फिल्म निर्माता मंदाकिनी को अपनी फिल्मों में दाऊद के डर से ही लेते थे। मंदाकिनी और दाऊद को काफी बार क्रिकेट केमैदान पर भी एक साथ दिखा गया है।

 अनीता अयूब 

Anita Ayub

दाऊद इब्राहिम के तार पाकिस्तानी मॉडल अनीता अयूब के साथ भी जुड़े हुए हैं। खबरों के अनुसार मशहूर प्रोड्यूसर जावेद सिद्दिकी की हत्या भी दाऊद इसी मॉडल अनीता के कारण करवाई थी। मतलब जावेद को दॉद ने यह बोला था कि वह अपनी फिल्मों में अनीता अयूब को लें मगर जावेद सिद्दिकी ने इस बात से साफ इंकार कर दिया था। ऐसा भी बोला जाता है कि दाऊद ने इसी बात का बदला लेते हुए जावेद सिद्दिकी की हत्या करवा दी थी। बता दें कि अनीता ने गैंगस्टर, प्यार का तराना और सब के बाप इन सभी फिल्मों में काम किया हुआ है।

ममता कुलकर्णी

Mamta Kulkarni

अभिनेत्री ममता कुलकर्णी कभी दाऊद इब्राहिम के साथी रहे डॉन छोटा राजन की गर्लफ्रेंड थीं। कहा जाता है कि छोटा राजन ने बॉलीवुड फिल्‍म ममता को रोल दिलवाया था। बॉलीवुड इंडस्‍ट्री को अलविदा कहने के बाद ममता ने ड्रग स्‍मगलर विक्‍की उर्फ विक्रम गोस्‍वामी से शादी कर ली थी। खबरें तो यह भी आई थीं कि दाऊद ने ममता के पति विक्रम गोस्‍वामी को गिरफ्तार करवा दिया था, क्‍योंकि वो छोटा राजन का बिजनेस संभाल रहा था।

मोनिका बेदी

Monica Bedi

बॉलीवुड अभिनेत्री मोनिका बेदी और डॉन अबू सलेम के बीच कई सालों त‍क अफेयर रहा। कहा जाता है कि अबू सलेम ने मोनिका बेदी को कई फिल्‍मों में काम दिलवाया था। बताया जाता है कि दोनों सालों तक पुर्तगाल में रहे थे। सितंबर 2002 में नकली दस्तावेजों के साथ पुर्तगाल जाते वक्त अबू सलेम के साथ मोनिका को भी गिरफ्तार किया गया था। मोनिका पर नकली पासपोर्ट बनवाने का भी आरोप लगा था। साल 2006 में उन्हें भारतीय कोर्ट ने पासपोर्ट मामले में दोषी पाया और सजा सुनाई। नवंबर 2010 में वो जेल से बाहर आईं।

सोना

sona

अंडरवल्र्ड डॉन हाजी मस्तान का नाम मशहूर एक्टे्रस सोना यानि बेगम मिर्जा के साथ जुड़ा था। सोना के लिए हाजी ने कई सारी फिल्मों को फाइनेंस और प्रोड्यूस भी किया था। ऐसा कहा जाता है कि मुंबर्ई के पहले डॉन हाजी ने सोना से शादी कर ली थी। यह भी कहा जाता है कि हाजी ने सोना को महंगे तोहफे और आलीशान बंगला भी गिफ्ट किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।