करोड़ों की कमाई पर नहीं बना पायी अब तक अपना आशियाना ये अभिनेत्रियाँ, जानिए क्यों - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करोड़ों की कमाई पर नहीं बना पायी अब तक अपना आशियाना ये अभिनेत्रियाँ, जानिए क्यों

NULL

हर छोटे बड़े इंसान का सपना होता है की उसका खुदका घर हो , ये एक ऐसा सपना होता है जिसकी चाहत इंसान को सबसे प्यारी होती है पर आज की जिंदगी में घर खरीदना किसी महाभारत से कम नहीं है क्योंकि महंगाई की मार में इंसान तमाम खर्चे पूरे निभाले यही काफी है। आप लोगों को लगता होगा की एक मिडिल क्लास आदमी के लिए ये परेशानी हो सकती है पर जो हर महीने करोड़ों की कमी करते है उनके लिए घर खरीदना कोंसी बड़ी बात है तो आपको आज हम बताते है उन फिल्म अभिनेत्रियों के बारे में जो हर महीने खूब मोटी रकम कमाती है पर अपना घर लेने की हसरत पूरी नहीं कर पायी है।

1 2431.कटरीना कैफ ; बॉलीवुड में लम्बे समय से काबिज कटरीना भी आज की तारीख में मुंबई के बांद्रा में किराये के फ्लैट में रहती है। इससे पहले वो रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में थी तो उनके कार्टर रोड के अपार्टमेंट में रहती थी पर उनसे अलग होने के बाद अब अकेले ही किराये के फ्लैट में है।

2 1342.हुमा कुरैशी : कमी के मामले में ये भी कम नहीं है पर इनके पास भी अपना आशियाना नहीं है। हर महीने 1 करोड़ से अधिक की कमी करने वाली हम को भी अपने भाई के साथ अँधेरी स्थित फ्लैट शेयर करना पड़ता है।

3 983.नर्गिस फाखरी : मॉडलिंग की दुनिया में इनका नाम भारत से लेकर विदेशों तक है और बॉलीवुड में भी इनका काम खूब चल रहा है। लेकिन ये भी अब तक अपना घर नहीं खरीद पायी है। ये भी फिलहाल मुंबई में किराये के फ्लैट में रहती है।

4 844.इलियाना डिक्रूज़ ; साउथ की फिल्मों से लेकर बॉलीवुड तक काफी फ़िल्मी कर चुकी इलियाना बॉलीवुड में सफल अभिनेत्री मानी जाती है पर घर खरीदने के सपना इनका भी अधूरा है। मुंबई के किराए के घर में इनका भी आशियाना है।

5 425.अदिति राव हैदरी : अदिती राव की झोली में कई हिट फिल्में हैं लेकिन वो भी किराये की घर में ही रहना पसंद करती हैं। रजवाड़े खानदान से ताल्लुक रखने वाली अदिती राव का कहना है कि किराये के घर में रहना ज्यादा अच्छा है बजाय किसी प्रॉपर्टी में ज्यादा पैसे निवेश करने के।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।