Bollywood ये 4 अभिनेत्रियाँ गलत तरीके से टच करने पर अपने ही हीरो को मार चुकी हैं तमाचा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bollywood ये 4 अभिनेत्रियाँ गलत तरीके से टच करने पर अपने ही हीरो को मार चुकी हैं तमाचा

Bollywood जगत में अक्सर कास्टिंग काउच की खबरें तो आती ही रहती हैं लेकिन इसके अलावा भी अभिनेत्री

Bollywood जगत में अक्सर कास्टिंग काउच की खबरें तो आती ही रहती हैं लेकिन इसके अलावा भी अभिनेत्री को बहुत बार बदतमीजी का सामना करना पड़ जाता है। लेकिन आज जमाना बिल्कुल बदल चूका है और आज की अभिनेत्रियां ऐसी बदतमीजी का मुंहतोड़ जवाब देना काफी अच्छे तरीके से जानती हैं। तो चालिए आज हम आपको Bollywood की उन 4 अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने साथ हुई बदतमीजी का दिया काफी स्मार्ट जवाब। इन्होंने अभिनेता के गलत तरीके से टच करने पर अपने हीरो को जड़ा थप्पड़।

dreamstime xl 9345238 custom

1.राधिका आप्टे

राधिका आप्टे Bollywood में अपनी बब्बाक बातो और अपने बोल्ड सिन के लिए जानी-जाने वाली राधिका की किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने ही हीरो को चाटा मर दिया था ।

Radhika Apte Images 10

खबरों की मने बताया जाता हैं की साउथ के एक एक्टर ने शूटिंग के दौरान उनके पैर को छूने लग गया था और ये उन्हें अच्छा नहीं लगा जिसके बाद राधिका ने उन्हें थप्पड़ मर दी थी ।s3 2

2.स्कारलेट विल्सन

एक्ट्रेस स्कारलेट विल्सन ने फिल्म बाहुबली में एक आइटम सॉग किया था। वहीं एक फिल्म की शूटिंग के दौरान एक व्यक्ति की लगातार गलत हरकत करने के दौरान स्कारलेट सेहन करती रही लेकिन जब वह गाने की शूटिंग कर रही थी।

1 27

 

तब वह व्यक्ति उन पर गलत तरीके के कमेंट कर रहा था और उन्हें गंदी नजर से देख रहा था। जिसके बाद स्कारलेट का गुस्सा चढ कर बोल पर और जब बात बर्दास्त के बाहर हो गई उन्होंने उसे खिंचा के तमाचा मारा।

s2 1

3.रवीना टंडन

90 के दशक की मशहूर Bollywood अभिनेत्री ने अपने जमाने में कई हिट फिल्में दी है लेकिन आजकल यह बॉलीवुड इंडस्ट्री से थोडी दूरी बनाई हुई है।

86430

पिछले साल बनी फिल्म के दौरान रवीना टंडन ने अपने सह एक्टर को एक नहीं बल्कि बैक टू बैक तीन थप्पड़ जड़े। लेकिन बाद में इस बात का खुलासा हुआ कि यह फिल्म की शूटिंग का हिस्सा था जिसको तीन बार में पूरा किया गया।

Raveena Tandon

4.गीतिका

गीतिका Bollywood की नयी एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं फिल्म ‘वन बाई टु ‘ में काम किया। बता दे की गीतिका ने बॉलीवुड निर्माता सुभास कपूर को चांटा मारदिया था।

gitika ammayi nachindi muhurat30

 

जी हाँ बताया जाता हैं सुभास और गीतिका किसी कार्यकर्म में पहुंचे थे और इस दौरान सुभास ने गीतिका को जबरदस्ती छूने की कोसिस की जिसके बाद गीतिका ने गुस्से में उन्हें चांटा मारदिया हालाँकि बाद में अभिनेत्री ने निर्माता से माफ़ी मांग ली थी।

4 163 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।