पति को छोड़कर अकेले बच्‍चों को पाल रही हैं Bollywood की ये 5 मशहूर अभिनेत्रियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पति को छोड़कर अकेले बच्‍चों को पाल रही हैं Bollywood की ये 5 मशहूर अभिनेत्रियां

Bollywood गलियारों से आए दिन हमें कई सारी खबरें सुनने को मिल ही जाती हैं। वह खबरें चाहे

Bollywood गलियारों से आए दिन हमें कई सारी खबरें सुनने को मिल ही जाती हैं। वह खबरें चाहे फिर सितारों से जुड़ी हों या फिर फिल्मों के बारे में हों लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे फिल्मी सितारों के बारे में बताएंगे फिल्म इंडस्ट्री के जो शादी कर चुके हैं और वह माता-पिता भी बन चुके हैं।

2 020418040824

लेकिन वह फिल्मी सितारे अपने पार्टनर से बच्चों के जन्म के बाद अलग हो गए हैं। यह तो हम सब जानते हैं कि आज के इस मुश्किल दौर में अकेले सबकुछ मैनेज करना बहुत ही मुश्किल होता है लेकिन इन अभिनेत्रियों ने ऐसा करके दिखाया है।

article l 2018719310442738667000

आज हम आपको Bollywood की उन 5 अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने पति को छोड़कर अपने बच्चों को अकेले पाल रही हैं और अपना जीवन जी रही हैं।

1. प्रीति झंगियानी

k3 1

फिल्म मोहब्बतें से प्रीति झंगियानी ने बॉलीवुड में कदम रखा था। प्रीति ने साल 2008 में अभिनेता परवीन डबास से शादी कर ली थी। इन दोनों का यह रिश्ता लंबे समय तक चला था लेकिन बेटे के जन्म के बाद ही प्रीति ने अपने पति को तलाक दे दिया और वह अलग हो गईं। अब वह अपने बेटे को अकले पाल रही हैं।

2. रीना दत्ता

रीना दत्ता बॉलीवुड की मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर के साथ एक अभिनेत्री भी रह चुकी हैं। बता दें कि साल 1986 में रीना ने अभिनेता आमिर खान से शादी की थी और उनके साथ उनके दो बच्चे भी हैं। लेकिन कुछ सालों बाद रीना और आमिर ने तलाक ले लिया और आमिर ने फिर किरन से दूसरी शादी कर ली थी। रीना आज अपने बेटे और बेटी के साथ अकेली ही रह रही हैं।

3. रिचा पिल्लई

k2

फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी मॉडल रिचा पिल्लई के अभिनेत्री भी रह चुकी हैं। रिचा ने साल 1998 में अभिनेता संजय दत्त से शादी की थी लेकिन किसी भी कारण से उनका तलाक हो गया था जिसके बाद उन्होंने बिना शादी के ही टेनिस प्लेयर लेंडर पेस के रिलेशन में रही औैर उस दौरान उनकी एक बेटी भी हो गई है। आज रिया अपने पति को छोड़ कर अपनी बेटी के साथ अकेले जीवन बिता रही हैं।

4 . अमृता सिंह

a96e2d3154914675a0f540ce2f454cda

ये एक्‍ट्रेस 80 के दशक में लोगों के दिलों पर राज करती थीं इन्‍होने साल 1991 में एक्टर सैफ अली खान से निकाह किया था जिसके बाद इनके दो बच्चो का जन्‍म हुआ लेकिन बच्‍चों के जन्म के बाद सैफ ने अमृता को तलाक दे दिया था। उस दिन से लेकर आज तक वो अपने एक बेटे और एक बेटी के साथ अकेली जीवन व्यतीत कर रही हैं।

5. करिश्मा कपूर

k1

सबसे पहला नाम आता है करिश्‍मा कपूर का जी हां इनको भला कौन नहीं जानता होगा। 90 के दशक मशहूर व खुबसूरत एक्‍ट्रेस में इनका नाम आता था। इतना ही नहीं अपनी खूबसूरती से लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाली इस एक्‍ट्रेस की शादीशुदा जिंदगी सही नहीं चल पाई ये बात सच है कि इन्‍होने अपने करियर को ठुकराकर साल 2003 में उद्योगपति संजय कपूर से विवाह कर लिया था लेकिन साल 2016 में पति से तलाक लेने के बाद आज वह अपने दो बच्चों के साथ तलाकशुदा जीवन बिता रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।