Bollywood की ये मशहूर अभिनेत्रियां जो फिल्मों में रेप सीन देकर करवा चुकी है फिल्में हिट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bollywood की ये मशहूर अभिनेत्रियां जो फिल्मों में रेप सीन देकर करवा चुकी है फिल्में हिट

NULL

एक फिल्म बनाकर तैयार करने में कई लोगों का योगदान रहता है। लेकिन फिल्म आ जाने के बाद लोगों को बस दो लोग ही याद रह जाते हैं। वह है फिल्म के हीरो और हिरोइन। अगर विलेन ने अच्छा काम किया है तो थोड़ी सी तारीफ उसे भी मिल जाती है। ऐसे में साइड रोल करने वाले कलाकारों के लिए अपना नाम बनाना बेहद मुश्किल हो जाता है।

hgh bollywood logo 1

Bollywood की फेमस अभिनेत्रियों ने लगभग सभी प्रकार की फिल्मों में अपना अभिनय किया है। उन फिल्मों में भले ही लव सीन हो एक्शन सीन हो या फिर रेप सीन अलिया से लेकर काजोल तक सभी अभिनेत्रियों ने फिल्मों में रेप सीन फिल्माएं हैं। और इतना ही नहीं इन सीन के चलते ही उन्होंने बॉलीवुड में काफी सुर्खियां भी बटोरी हैं। तो आइए एक नजर डालते हैं इन पर। आज हम आपको ऐसी ही अभिनेत्रिओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने फिल्मों में रेप सीन देकर फिल्में हिट करवा दी।

1 35

1.उर्मिला मातोंडकर

साल 2002 में आई फिल्म ‘दीवानगी’ में उर्मिला का रेप सीन काफी चर्चा में रहा था। इस फिल्म में उर्मिला मातोंडकर के अलावा अजय देवगन और अक्षय खन्ना भी मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में अजय देवगन जेल में कैद थे, जिन्हें गलत जुर्म में फंसाया जाता है। urmila

2.मनीषा कोइरला

साल 2002 में आई फिल्म मल्टीस्टारर फिल्म जानी दुश्मन में मनीषा कोइरला ने भी रेप सीन दिया था। बता दें कि इस फिल्म की कहानी मनीषा के रेप से शुरू होती है। इस फिल्म में रजत बेदी और सिद्घार्थ राय उनका रेप करते हैं।

manisha koirala

3.ऐश्वर्या राय

अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म ‘हमारा दिल आपके पास है’ में ऐश्वर्या ने रेप सीन किया था। यह फिल्म साल 2000 में आई थी।

Aishwarya rai bachchan

4.रवीना टंडन

 पिछले साल आई फिल्म ‘मातृ’ में रवीना टंडन ने रेप सीन दिया था। इस फिल्म की पूरी कहानी रेप की घटना और मां के बदले पर आधारित है।

Raveena Tandons Maatr

5. काजोल

संजय दत्त और काजल स्टारर फिल्म ‘दुश्मन’ साल 1998 में आई थी। इस फिल्म में काजोल ने रेप सीन किया था।

0b567f86122be69439b274810bfc8b51

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।