लगभग आप सभी ने करण जौहर की फिल्म जिसमें आपके पसंदीदा सुपरस्टार शाहरुख खान ने अहम किरदार निभाया था ‘कुछ कुछ होता है’ तो देखी ही होगी। इस फिल्म में एक्टर शाहरुख खान के साथ अभिनेत्री काजोल और रानी मुखर्जी लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखाई दी थी। वहीं इस फिल्म में सलमान खान ने कैमियो निभाया था। फिल्म कुछ कुछ होता है न केवल बॉक्स ऑफिस पर तबाड़तोड़ कमाई की थी बल्कि आज भी कई सारे लोग ऐसे हैं जो इस फिल्म को बड़े चाव से देखते हैं। खैर आपको ये बात जानकर काफी हैरानी होगी कि करण जौहर की फिल्म को पूरी 7 अभिनेत्रियों ने रिजेक्ट किया था। तो आइए जानते हैं इन हीरोइनों के बारे में।
1.रवीना टंडन
बॉलीवुड अभिनेतत्री रवीना टंडन ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था।
2.उर्मिला मांतोडकर
अपने डांस से लोगों के दिल में अलग जगह बनाने वाली अभिनेत्री उर्मिला मांतोडकर ने भी इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था।
3.शिल्पा शेट्टी
फिल्म कुछ-कुछ होता है को अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने भी रिजेक्ट कर दिया था।
4.ऐश्वर्या राय बच्चन
बॉलीवुड स्टार्स ऐश्वर्या और शाहरुख कई सारी फिल्मों में एक साथ काम कर चुके। लेकिन ऐश्वर्या ने करण की इस फिल्म के लिए तुरंत ना कह दिया था।
5.करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर के पास भी इस फिल्म का ऑफर आया था लेकिन उन्होंने भी ये फिल्म करने से इंकार कर दिया था।
6.ट्विकंल खन्ना
करण जौहर की इस फिल्म की स्क्रिप्ट को पढ़ते ही ट्विकंल खन्ना ने फेंक दिया था।
7.तब्बू
इस फिल्म को बाकी अभिनेत्रियों की तरह ही तब्बू ने भी करने से मना कर दिया था। आपको बता दें कि इन सभी अभिनेत्रियों को रानी मुखर्जी वाला रोल ऑफर किया गया था।