शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ को पहले इन 7 हीरोइनों ने किया था रिजेक्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ को पहले इन 7 हीरोइनों ने किया था रिजेक्ट

लगभग आप सभी ने करण जौहर की फिल्म जिसमें आपके पसंदीदा सुपरस्टार शाहरुख खान ने अहम किरदार निभाया

लगभग आप सभी ने करण जौहर की फिल्म जिसमें आपके पसंदीदा सुपरस्टार शाहरुख खान ने अहम किरदार निभाया था ‘कुछ कुछ होता है’ तो देखी ही होगी। इस फिल्म में एक्टर शाहरुख खान के साथ अभिनेत्री काजोल और रानी मुखर्जी लीड एक्ट्रेस  के तौर पर दिखाई दी थी। वहीं इस फिल्म में सलमान खान ने कैमियो निभाया था। फिल्म कुछ कुछ होता है न केवल बॉक्स ऑफिस पर तबाड़तोड़ कमाई की थी बल्कि आज भी कई सारे लोग ऐसे हैं जो इस फिल्म को बड़े चाव से देखते हैं। खैर आपको ये बात जानकर काफी हैरानी होगी कि करण जौहर की फिल्म को पूरी 7 अभिनेत्रियों ने रिजेक्ट किया था। तो आइए जानते हैं इन हीरोइनों के बारे में। 
1559550875 shah rukh khan kajol and rani mukerji together at 20 years of kuch kuch hota hai celebration bash photo goes viral

1.रवीना टंडन

बॉलीवुड अभिनेतत्री रवीना टंडन ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था।
1559549912 61054154 915035548842489 9105015300225974891 n

2.उर्मिला मांतोडकर

अपने डांस से लोगों के दिल में अलग जगह बनाने वाली अभिनेत्री उर्मिला मांतोडकर ने भी इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था। 
1559550111 screenshot 4

3.शिल्पा शेट्टी

फिल्म कुछ-कुछ होता है को अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने भी रिजेक्ट कर दिया था। 
1559550204 58423735 138700320607481 9111033293530909307 n

4.ऐश्वर्या राय बच्चन

बॉलीवुड स्टार्स ऐश्वर्या और शाहरुख कई सारी फिल्मों में एक साथ काम कर चुके। लेकिन ऐश्वर्या ने करण की इस फिल्म के लिए तुरंत ना कह दिया था।
1559550250 59993986 139765153773655 5216021734756863564 n

5.करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर के पास भी इस फिल्म का ऑफर आया था लेकिन उन्होंने भी ये फिल्म करने से इंकार कर दिया था। 
1559550334 56614204 594068677740169 9166922338671272394 n (1)

6.ट्विकंल खन्ना

करण जौहर की इस फिल्म की स्क्रिप्ट को पढ़ते ही ट्विकंल खन्ना ने फेंक दिया था।
1559550409 45430649 2900495053309911 6560358651241032885 n

7.तब्बू 

इस फिल्म को बाकी अभिनेत्रियों की तरह ही तब्बू ने भी करने से मना कर दिया था। आपको बता दें कि इन सभी अभिनेत्रियों को रानी मुखर्जी वाला रोल ऑफर किया गया था। 
1559550760 screenshot 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।