साउथ इंडस्ट्री की ये 6 मशहूर Actresses अभी तक हैं कुंवारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साउथ इंडस्ट्री की ये 6 मशहूर Actresses अभी तक हैं कुंवारी

बॉलीवुड की ही तरह साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फिल्मों के लोग बहुत दीवाने हैं। बॉलीवुड Actresses की ही

बॉलीवुड की ही तरह साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फिल्मों के लोग बहुत दीवाने हैं। बॉलीवुड Actresses की ही तरह साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी कई खूबसूरत अभिनेत्रियां हैं जिनकी खूबसूरती के लोग बहुत दीवाने हैं। ऐसी ही साउथ फिल्मों की 6 ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बहुत खूबसूरत हैं और अभी तक भी वह कुंवारी हैं।

15e479772a7a75f54aa663ca06cdb8be

ये हैं साउथ इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत Actresses-

1. राशि खन्ना

https://www.instagram.com/p/BmIqb82AIQB/?hl=hi&taken-by=raashikhannaoffl

 

साउथ फिल्मों की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों की लिस्ट में अभिनेत्री राशि खन्ना का नाम आता है। बॉल्ीवुड फिल्म मद्रास कैफे में भी राशि खन्ना काम कर चुकी हैं। बता दें कि राशि खन्ना अभी तक कुंवारी हैं।

2. कीर्ति सुरेश

https://www.instagram.com/p/Bo36HqNlqcQ/?hl=hi&taken-by=keerthysureshofficial

साउथ इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने एक से बढ़कर एक सफल फिल्मों में काम किया हुआ है। कीर्ति ने साउथ इंडस्ट्री में मुख्य हीरोइन के तौर पर अपना कैरियर शुरू किया था। उन्होंने मलयालम फिल्म गीतांजलि से अपने कैरियर की शुरूआत की थी। कीर्ति बहुत ही खूबसूरत दिखती हैं और वह अभी तक कुंवारी भी हैं।

3. तमन्ना भाटिया

https://www.instagram.com/p/Bk-HGmPB53z/?hl=hi&taken-by=tamannaahspeaks

साउथ इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और वह बहुत सुदंर अभिनेत्री हैं। बॉलीवुड में भी तमन्ना काम कर चुकी हैं लेकिन उन्हें असली पहचान साउथ की फिल्मों से मिली है। तमन्ना की खूबसूरती के लोग दीवाने हैं लेकिन वह भी अभी तक कुंवारी हैं।

4. काजल अग्रवाल

https://www.instagram.com/p/BoRFWN1nCIt/?taken-by=kajalaggarwalofficial

फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने अब तक 30 से ज्यादा साउथ और 4 बॉलीवुड फिल्मों में काम किया हुआ है। काजल अग्रवाल की खूबसूरती के चर्चे पूरी साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री में मशहूर हैं। लेकिन काजल भी तक कुंवारी हैं।

5. रकुल प्रीत सिंह

https://www.instagram.com/p/BpdpEzOnsIo/?hl=hi&taken-by=rakulpreet

साउथ फिल्मों में सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में रकुल प्रीत सिंह का नाम आता है। रकुल प्रीत सिंह बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। रकुल प्रीत बहुत ही खूबसूरत हैं लेकिन वह अभी तक कुंवारी हैं।

6. नित्या मेनन

https://www.instagram.com/p/BBMqvidoHze/?hl=hi&taken-by=nithya.menon

साउथ फिल्मों की खूबसूरत अभिनेत्री और गायक नित्या मेनन का नाम भी इस लिस्ट में आता हैै। नित्या ने कई भाषा में फिल्में कर रखी हैं लेकिन वह अभी तक कुंवारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।