लाल सिंह चड्ढा और
रक्षा बंधन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं।
आमिर खान और अक्षय कुमार की इन दोनों फिल्मों को मिलाकर साल 2022 की कुल 6 ऐसी फिल्में
रही जिन पर पैसों की तरह पानी बहाया गया लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये सारी फिल्में बुरी
तरह पिट गई। अक्षय और आमिर के अलावा के इस लिस्ट में कई बड़े स्टार्स का नाम शामिल
हैं।
बच्चन पांडे
अक्षय कुमार, कृति
सेनन और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर
बच्चन पांडे साल की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई। फिल्म की रिलीज से पहले इसके काफी
चर्चे थे जिसे देखकर लग रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड
बनाएंगी। खिलाड़ी कुमार के फैंस को भी लग रहा था कि अक्षय इस फिल्म से झंडे गाड़
देंगे। मगर सिनेमाघरों में आते ही फिल्म पूरी तरह धराशयी हो गई। फिल्म की कहानी
लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आई और 150 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म महज 50 करोड़
ही कमा पाई।
राधे श्याम
बाहुबली फेम प्रभास की फिल्म राधे श्याम से भी फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई जादू नहीं चला पाई। साउथ एक्टर प्रभास के फैंस इस फिल्म
से काफी निराश हुए थे। इस फिल्म प्रभास के साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े लीड रोल दिखी
थी। लव स्टोरी होने के बावजूद फिल्म दर्शकों को कुछ रास नहीं आई। इस फिल्म को बनाने
में 300 करोड़ लगे थे और फिल्म सिर्फ 154 करोड़ की ही कमा पाई थी।
सम्राट पृथ्वीराज
इस साल अक्षय कुमार की दूसरी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज सिनेमाघरों में दस्तक दी।
लेकिन फिल्म रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। इस फिल्म से मानुषी
छिल्लर ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म थियेटर तक दर्शकों को खींच नहीं पाई
जिसके चलते शोज को ही कैंसिल करना पड़ा। यशराज फिल्म्स के तले बनी इस फिल्म को
बनाने में 300 करोड़ लगे थे और फिल्म ने मात्र 64 करोड़ की कमाई की।
शमशेरा
रणबीर कपूर और
वाणी कपूर स्टारर शमशेरा की रिलीज से पहले सभी को लग रहा था कि ये फिल्म रणबीर के
करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म होगी। शमशेरा के साथ रणबीर ने पूरे 4 साल बाद वापसी
की थी। मगर इस फिल्म की रिलीज के बाद इसके
रिव्यू ने सभी को हिलाकर रख दिया। फिल्म को डूबने से कोई बच ही नहीं पाया। वहीं कहानी को लेकर इसके
निर्देशक को जमकर ट्रोल तक किया गया।
लाल सिंह चड्ढा
सुपरस्टार आमिर
खान काफी समय के बाद लाल सिंह चड्ढा के जरिए सिनेमाघरों तक पहुंचे थे। कुछ लोगों
को ये फिल्म पसंद आई तो ज्यादातर इसे देखने ही नहीं पहुंचे। अब इसका कारण क्या है
ये समझ से बाहर है लेकिन 180 करोड़ की ये फिल्म 50 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर
आकर सिमट गई। अब हाल ये है कि फिल्म के शोज तक कैंसिल करने पड़ रहे हैं।
रक्षा बंधन
साल 2022 में अब
तक अक्षय कुमार की 3 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई लेकिन तीनों ही फिल्में खिलाड़ी
कुमार का जादू बरकरार नहीं रख पाई। जो हाल बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज का हुआ
था उससे भी बुरा हाल अक्षय की हालिया रिलीज रक्षा बंधन का देखने को मिला। फिल्म
अभी तक सिर्फ 34 करोड़ ही कमाए हैं।