साल 2022 की ये 6 बिग बजट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हुई बुरी तरह फ्लॉप, प्रभास की फिल्म भी लिस्ट में शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साल 2022 की ये 6 बिग बजट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हुई बुरी तरह फ्लॉप, प्रभास की फिल्म भी लिस्ट में शामिल

लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा

लाल सिंह चड्ढा और
रक्षा बंधन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं।
आमिर खान और अक्षय कुमार की इन दोनों फिल्मों को मिलाकर साल 2022 की कुल 6 ऐसी फिल्में
रही जिन पर पैसों की तरह पानी बहाया गया लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये सारी फिल्में बुरी
तरह पिट गई। अक्षय और आमिर के अलावा के इस लिस्ट में कई बड़े स्टार्स का नाम शामिल
हैं।

बच्चन पांडे

AKSHAY KUMAR film BACHCHAN PANDEY RELEASE DATE arrives in cinemas on 18  March अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे की रिलीज डेट अनाउंस, होली पर होगा  धमाका

अक्षय कुमार, कृति
सेनन और
जैकलीन फर्नांडिस स्टारर
बच्चन पांडे साल की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई। फिल्म की रिलीज से पहले इसके काफी
चर्चे थे जिसे देखकर लग रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड
बनाएंगी। खिलाड़ी कुमार के फैंस को भी लग रहा था कि अक्षय इस फिल्म से झंडे गाड़
देंगे। मगर सिनेमाघरों में आते ही फिल्म पूरी तरह धराशयी हो गई। फिल्म की कहानी
लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आई और 150 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म महज 50 करोड़
ही कमा पाई।

राधे श्याम

Prabhas-starrer 'Radhe Shyam' Is a Mediocre Film That Is All Style and  Little Substance

बाहुबली फेम प्रभास की फिल्म राधे श्याम से भी फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई जादू नहीं चला पाई। साउथ एक्टर प्रभास के फैंस इस फिल्म
से काफी निराश हुए थे। इस फिल्म प्रभास के साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े लीड रोल दिखी
थी। लव स्टोरी होने के बावजूद फिल्म दर्शकों को कुछ रास नहीं आई।
स फिल्म को बनाने
में 300 करोड़ लगे थे और फिल्म सिर्फ 154 करोड़ की ही कमा पाई थी।

सम्राट पृथ्वीराज

अक्षय कुमार की मशहूर 'पृथ्वीराज' फिल्म का नया बदला, करणी सेना के बाद YRF का  फैसला Akshay Kumar • Yash Raj Films • Manushi Chhillar • Prithviraj Chauhan  - Shayari 4 Me

इस साल अक्षय कुमार की दूसरी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज सिनेमाघरों में दस्तक दी।
लेकिन फिल्म रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। इस फिल्म से मानुषी
छिल्लर ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म थियेटर तक दर्शकों को खींच नहीं पाई
जिसके चलते शोज को ही कैंसिल करना पड़ा। यशराज फिल्म्स के तले बनी इस फिल्म को
बनाने में 300 करोड़ लगे थे और फिल्म ने मात्र 64 करोड़ की कमाई की।

शमशेरा

रणबीर कपूर की 'शमशेरा' का Leaked पोस्‍टर अब ऑफिशली हुआ जारी, जानें क्‍या है  इस पोस्‍टर का 'नया फैक्‍टर' - ranbir kapoor leaked shamshera look now  officially release watch this movie on

रणबीर कपूर और
वाणी कपूर स्टारर शमशेरा की रिलीज से पहले सभी को लग रहा था कि ये फिल्म रणबीर के
करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म होगी। शमशेरा के साथ रणबीर ने पूरे 4 साल बाद वापसी
की थी। मगर इस फिल्म की रिलीज  के बाद इसके
रिव्यू ने सभी को हिलाकर रख दिया।
फिल्म को डूबने से कोई बच ही नहीं पाया। वहीं कहानी को लेकर इसके
निर्देशक को जमकर ट्रोल तक किया गया।

लाल सिंह चड्ढा

Lal Singh Chaddha New Poster: आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का नया पोस्टर  रिलीज - jadolya

सुपरस्टार आमिर
खान काफी समय के बाद लाल सिंह चड्ढा के जरिए सिनेमाघरों तक पहुंचे थे। कुछ लोगों
को ये फिल्म पसंद आई तो ज्यादातर इसे देखने ही नहीं पहुंचे। अब इसका कारण क्या है
ये समझ से बाहर है लेकिन 180 करोड़ की ये फिल्म 50 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर
आकर सिमट गई। अब हाल ये है कि फिल्म के शोज तक कैंसिल करने पड़ रहे हैं।

रक्षा बंधन

Raksha Bandhan Photos: HD Images, Pictures, Stills, First Look Posters of  Raksha Bandhan Movie - FilmiBeat

साल 2022 में अब
तक अक्षय कुमार की 3 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई लेकिन तीनों ही फिल्में खिलाड़ी
कुमार का जादू बरकरार नहीं रख पाई। जो हाल बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज का हुआ
था उससे भी बुरा हाल अक्षय की हालिया रिलीज रक्षा बंधन का देखने को मिला। फिल्म
अभी तक सिर्फ 34 करोड़ ही कमाए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।