इन 5 बॉलीवुड कपल्स ने झेला है गर्भपात का दर्द और खोया है अपना अजन्मा बच्चा ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन 5 बॉलीवुड कपल्स ने झेला है गर्भपात का दर्द और खोया है अपना अजन्मा बच्चा !

आम इंसान नहीं कई ऐसी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी है जिन्होंने गर्भपात का सामना किया और अपने बच्चे को

कहते है एक नारी के लिए गर्भावस्था एक अद्भुत एहसास और एक अनमोल चरण होता है जिसे वो पूरी जिंदगी नहीं भुला पाती। जितनी ख़ुशी किसी महिला और दंपत्ति को बच्चे के जन्म पर होती है उससे कहीं ज्यादा दुःख एक अजन्मे बच्चे को खोने और गर्भपात जैसी स्थिति बनने पर होता है।

इन बॉलीवुड कपल्स ने झेला है गर्भपात

आम इंसान नहीं कई ऐसी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी है जिन्होंने गर्भपात का सामना किया और अपने बच्चे को खोने का दर्द अनुभव किया है। आईये नजर डालते है इस सेलिब्रिटी कपल लिस्ट पर

1.शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा

इन बॉलीवुड कपल्स ने झेला है गर्भपात

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा भी इस दुखद स्थिति से गुजर चुके है और शिल्पा शेट्टी ने एक इंटरव्यू में बोला था , ” जब मुझे पता चला कि मैं पहली बार गर्भवती थी, तो मुझे बहुत खुशी हुई। और फिर मेरा गर्भपात हो गया और यह विनाशकारी था। ” लेकिन दूसरी बार वो माँ बनने में सफल हुई।

2.काजोल और अजय देवगन

इन बॉलीवुड कपल्स ने झेला है गर्भपात

काजोल ने एक बार अपनी मां बनने की यात्रा के दुखद अनुभव को सबसे सामने रखा था और कहा था, ” ”हां, हमने अपना बच्चा खो दिया है, लेकिन हमें कोई पछतावा नहीं है। यह एक अस्थानिक गर्भावस्था थी। अजय देवगन का कहना था , ” काजोल का जीवन खतरे में था। जैसे ही डॉक्टरों ने हमें बताया कि उन्हें ऑपरेशन करना होगा, हम दोनों ने उन्हें आगे बढ़ाया।

3.किरण राव और आमिर खान

इन बॉलीवुड कपल्स ने झेला है गर्भपात

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने साल 2005 में शादी की थी और 2009 में किरण अपने पहले बच्चे के साथ गर्भवती थीं लेकिन उनकी खुशी अल्पकालिक थी क्योंकि किरण ने एक दुर्भाग्यपूर्ण गर्भपात का सामना किया और अपने अजन्मे बच्चे को खो दिया था।

4.गौरी खान और शाहरुख खान

इन बॉलीवुड कपल्स ने झेला है गर्भपात

गौरी और शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे अच्छे कपल में से एक हैं पर इस प्यारी जोड़ी को भी गर्भपात गुजरना पड़ा। इस कपल ने बताया, “आर्यन से पहले, कुछ गर्भपात हुए थे और जब वह पैदा हुआ था, तो कुछ दिन बेहद मुश्किल थे।

5.अंकिता भार्गव और करण पटेल

इन बॉलीवुड कपल्स ने झेला है गर्भपात

टीवी जगत की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक अंकिता भार्गव और करण पटेल की शादी 2015 में हुई थी। इस प्यारी जोड़ी को भी गर्भपात के दर्द से गुजरना पड़ा है। इस कपल ने मीडिया को खुद अपने साथ हुए इस हादसे की जानकारी दी थी।

जाह्नवी कपूर को एक्ट्रेस नहीं बनाना चाहती थीं श्रीदेवी, जानें पूरा माजरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।