इन 5 बड़ी अभिनेत्रियों ने सलमान खान के साथ हमेशा ठुकराया फिल्म का ऑफर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन 5 बड़ी अभिनेत्रियों ने सलमान खान के साथ हमेशा ठुकराया फिल्म का ऑफर

NULL

सलमान खान बॉलीवुड में एक ऐसा नाम है जिनके साथ हर अभिनेत्री काम करना चाहती है पर आपको जानकार हैरानी हो सकती है की कुछ ऐसी भी हेरोइन है जिन्होंने सलमान जैसे बड़े स्टार के साथ काम करने से इनकार कर दिया। और ऐसा एक बार नहीं हुआ है बल्कि कई बार सलमान खान के साथ लीड हेरोइन बनने के ऑफर भी ये अभिनेत्रियाँ ठुकरा चुकी है। आइये नज़र डालते है इन अभिनेत्रियों पर।

1 5921.दीपिका पादुकोन : आपको जानकार यकीन नहीं होगा की बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से एक दीपिका ने एक दो बार नहीं बल्कि पूरे 8 बार फिल्मों के ऑफर इसलिए ठुकरा दिए क्योंकि उसमे सलमान खान लीड हीरो थे। दीपिका ने सुल्तान, बजरंगी भाईजान, जय हो आदि फ़िल्में रिजेक्ट की हैं
जो बॉक्स ऑफिस पर बेहद सफल रही पर उन्हें इस बात का कोई अफ़सोस नहीं है।

2 3562. जूही चावला : बॉलीवुड में लम्बा समय बिताने वाली जूही चावला ने भी आज तक सलमान के साथ कोई फिल्म नहीं की है। ऐसा नहीं है की उन्होंने ऐसा जानबूझ कर किया हो क्योंकि उनके और सलमान के बीच अनबन की कभी खबर नहीं आई फिर भी आजतक ये जोड़ी कभी परदे पर नज़र नहीं आई।

3 3243. कंगना रनौत: क्वीन, सिमरन, तनु वेड्स मनु जैसी फिल्मों में काम कर चुकी कंगना ने भी सलमान खान के साथ फिल्म करने से साफ़ इनकार कर दिया क्योंकि उन्हें लगता है की सलमान की फिल्म में अभिनेत्री सिर्फ नाम के लिए होती है और वो ऐसी फिल्म करना चाहती है जिसमे अभिनेत्री फिल्म की लीड हो।

4 2904. सोनाली बेंद्रे: फिल्म हम साथ साथ है में सोनाली ने सलमान के साथ काम किया और सर्षकों ने इस जोड़ी को काफी पसंद भी किया पर उस फिल्म के बाद ये कभी साथ नज़र नहीं आये।

5 2485. ट्विंकल खन्ना: 1988 में ”जब प्यार कैसे होता है” में सलमान के साथ काम करने के बाद ट्विंकल खन्ना ने भी फिर कभी सलमान के साथ फिल्म साइन नहीं की। इसके पीछे कुछ पर्सनल करान बताये गए की दोनों सितारे एक साथ कोई फिल्म नहीं करना चाहते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।