Oops मोमेंट का शिकार होकर सबके सामने शर्मिंदा हुई ये 5 अभिनेत्रियां, एक को तो तुरंत वापस लौटना पड़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Oops मोमेंट का शिकार होकर सबके सामने शर्मिंदा हुई ये 5 अभिनेत्रियां, एक को तो तुरंत वापस लौटना पड़ा

बॉलीवुड अभिनेत्रियां अक्सर अपने फैशन सेंस और आकर्षक ड्रेसेस को लेकर सुर्ख़ियों में होती है। कई बार अपनी

बॉलीवुड अभिनेत्रियां अक्सर अपने फैशन सेंस और आकर्षक ड्रेसेस को लेकर सुर्ख़ियों में होती है। कई बार अपनी ड्रेसेस की वजह से अभिनेत्रियां ऊप्स मोमेंट का शिकार भी हो जाती हैं और आज हम आपको कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे है जिन्हे उनकी ड्रेस ने ऐसे मौके पर धोखा दिया जब हर कैमरे की नजर उन्ही पर थी। 
शिल्पा शेट्टी

1575725381 500
कुछ महीने पहले शिल्पा शेट्टी अपने परिवार के साथ यूरोप छुट्टियां बिताने गयी थी।  उन्होंने अपने इस ट्रिप की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किये थे। इन्ही छुट्टियों के दौरान शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर विरला हुआ था जिसमे वो क्रूज पोज़ देती नजर आ रही थी और अचानक उनकी ड्रेस तेज हवा में उड़ने लगी।  शिल्पा ने तुरंत अपनी ड्रेस को संभाल लिया और Oops मोमेंट का शिकार होते-होते बच गईं।
प्रियंका चोपड़ा

1575725387 501
अपने हटके फैशन के लिए मशहूर प्रियंका चोपड़ा कई बार ऊप्स मोमेंट का शिकार हुई है और हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमे वो ब्लैक एंड व्हाइट कलर के वन पीस में नजर आ रही थी। इस वीडियो में वो गाना जाती और झूमती नजर आ रही थी कि अचानक उनकी ड्रेस खिसक गयी। जिस अंदाज में प्रियंका वीडियो में मस्त दिख रही थी, उसे देखकर नहीं लगता कि उन्हें इस बारे में कुछ पता लगा। 
मलाइका अरोड़ा 

1575725393 502
अपने ड्रेसिंग सेंस और फिटनेस के लिए मशहूर मलाइका अरोड़ा भी एक इवेंट के दौरान पोज़ देते देते ऊप्स मोमेंट का शिकार हुई थी और जैसे ही उन्हें इस बात का पता लगा वो तुरंत इवेंट से वापस लौट गयी। दरअसल मलाइका ने नीलें रंग की पैंट और कोट के साथ उसी रंग का क्रॉप टॉप पहना था। इस टॉप में उनका क्लीवेज दिखाई दे रहा था और पोज़ देते हुए उनका टॉप थोड़ा बिगड़ा कि मलाइका को शर्मिदा होना पड़ गया। 
नोरा फतेही
1575725401 503
बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही भी हाल ही में एक इवेंट के दौरान Oops मोमेंट का शिकार होते-होते बच गईं। दरअसल ‘पछताओगे’ गाने की सक्सेस पार्टी में नोरा और विक्की कौशल डांस कर रहे थे एक स्टेप पर नोरा को लगा की उनकी ड्रेस उन्हें धोखा दे सकती है वो तुरंत संभल गयी और अपनी ड्रेस को ठीक किया। 
नेहा कक्कड़

1575725408 504
हाल ही में इंडियन आइडल के सेट पर शो की जज नेहा कक्कड़ Oops मोमेंट का शिकार होते-होते बच गईं। शो के होस्ट आदित्य नारायण को डांस चैलेंज देने के बाद नेहा स्टेज पर आकर उनके साथ नाचने लगी पर एक स्टेप बिगड़ने की वजह से वो संभल नहीं पायी और स्टेज पर गिर पड़ी। इसके बाद में आदित्य में तुरंत उन्हें उठाया और माफ़ी मांगी पर ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।