आर्यन खान को फंसाने के लिए इन 3 लोगो ने रचा था चक्रव्यूह, 25 करोड़ की वसूली का था मकसद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आर्यन खान को फंसाने के लिए इन 3 लोगो ने रचा था चक्रव्यूह, 25 करोड़ की वसूली का था मकसद

किंग खान के बेटे आर्यन खान केस में मुंबई पुलिस की एसआईटी और एनसीबी की टीम लगातार जांच

किंग खान के बेटे आर्यन खान केस में मुंबई पुलिस की एसआईटी और एनसीबी की टीम लगातार जांच कर रही है। जांच के दौरान यह सबूत मिले हैं कि किरण गोसावी और उसकी टीम ने मिलकर एक जबरदस्त दो चक्रवाला चक्रव्यूह तैयार किया था। जिस चक्रव्यूह में आर्यन खान और उसके साथियों को फंसाकर 25 करोड़ की वसूली करनी थी। साजिश के तहत सुनील पाटिल, किरण गोसावी और मनीष भानुशाली ने प्लान बनाया था कि क्रूज पर रेव पार्टी होने की जानकारी एनसीबी को देकर और वहां रेड मारकर आर्यन और उसके दोस्तों को हिरासत में लिया जाए और खुद को भी एनसीबी अफसर बताकर शाहरुख खान से 25 करोड़ वसूल लिए जाएं।
1636797739 236354353 580214406327044 7966411720541862943 n
प्लान यह भी था कि अगर ऐसा नहीं होता है तो एनसीबी से बचाने के नाम पर करोड़ों रुपए की वसूली की जाए। इससे पहले क‍ि गैंग अपने मंसूबों में कामयाब हो पाता एनसीबी के अफसरों ने आर्यन समेत 8 लोगों की गिरफ्तारी दिखा दी। यही वजह थी कि किरण गोसावी और उसकी कंपनी को 50 लाख की किस्त वापस करनी पड़ गई।  
1636797750 thequint 2021 10 b112f801 66a9 42e2 a9ac 8fffaf99b401 untitled design 1
दरअसल प्लान के मुताबिक आर्यन खान को रेड के दौरान पकड़े जाने से छुड़ाने के नाम पर किरण गोसावी ने पूजा डडलानी से 18 करोड़ में डील फाइनल की और 3 तारीख को हाजी अली चौक पर 50 लाख की पहली किस्त ली जिसमें से 25 लाख रुपए सुनील पाटिल को भेजे गए, लेकिन किरण की आर्यन के साथ ली गयी एक सेल्फी की वजह से प्लान फेल हो गया और सुनील पाटिल ने 25 लाख रुपये वापस कर दिए और बाकी के 25 लाख लेकर किरण गोसावी फरार हो गया था। 
1636797824 1000107 pooja dadlani
एनसीबी सूत्रों की मानें तो इस साजिश का मास्टरमाइंड सुनील पाटिल है जिसने अहमदाबाद में बैठकर यह चक्रव्यूह रचा था। जिसे अंजाम देने के लिए सुनील पाटिल ने किरण गोसावी और मनीष भानुशली को चुना था। इन तीनों की तिकड़ी रेड के काफी दिन पहले से ही आर्यन के बारे में जानकारी जुटा रही थी। अभी तक की जांच के दौरान एनसीबी की टीम ने 16 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए हैं, जबकि इस मामले में मनीष भानुशाली और प्रभाकर सैल के बयान दिल्ली के एनसीबी ऑफिस में दर्ज किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।