बिग बॉस 16 की ये 2 कंटेस्टेंट्स बनेंगी एकता कपूर के शो का हिस्सा, नागिन 7 के लिए किया गया एप्रोच! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस 16 की ये 2 कंटेस्टेंट्स बनेंगी एकता कपूर के शो का हिस्सा, नागिन 7 के लिए किया गया एप्रोच!

अब नागिन 7 की कास्टिंग को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो, अब

एकता कपूर के सबसे मशहूर सुपरनैचुरल शो की अगली किश्त को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें, नागिन सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक है। इस शो के अबतक 6 सीजन सामने आ चुके हैं। कुछ सीजन ऑडियंस को इतने पसंद आए कि शो एक बड़ा ब्रांड बन गया। हालांकि कुछ सीजन TRP बटोरने में भी कामयाब नहीं हो सके। 
1670407022 1615186889 whatsappimage2021 03 07at80352pm
वहीं, अब नागिन 7 की कास्टिंग को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो, अब एकता कपूर को अगले सीजन के लिए 2 नागिन मिल गई हैं। खास बात ये है कि ये दोनों एक्ट्रेस इस वक्त कलर्स के ही शो में काम कर रही है और इन दोनों की पॉपुलैरिटी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। खबरों की मानें तो अब जल्द ही एकता कपूर नागिन सीजन 7 लाने की तैयारी में जुट जाएंगी।   
1670407046 ekta kapoor bf
वहीं, एकता के शो में नागिन का किरदार निभाने के लिए जिन 2 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट का नाम सामने आ रहा है वो कोई और नहीं, बल्कि बिग बॉस 16 की 2 फेमस कंटेस्टेंट्स हैं। रिपोर्ट्स का कहना है कि एकता कपूर नागिन के 7वे सीजन के लिए बिग बॉस सीजन 16 से 2 कंटेस्टेंट्स को चुन सकती हैं। इस वक्त जिनके नाम पर अंदाज़ा  लगाया जा रहा है वो है प्रियंका चहर चौधरी और अर्चना गौतम। 
1670407067 011122055923 6360b5bb2619dbigg boss
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस सीजन 16 के खत्म होने के बाद जल्द ही नागिन का नया सीजन वापस लौटेगा और मेकर्स इस नए सीजन के लिए प्रियंका चहर चौधरी और अर्चना गौतम को अप्रोच करने के बारे में सोच रहे हैं। लेकिन एकता कपूर या मेकर्स की तरफ से इस पर अभी तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।
1670407097 archn
मगर ये खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर काफी अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। कुछ लोग ये बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं कि अगर प्रियंका और अर्चना इस सीजन में है, तो उन्हें अगला सीजन देखना है। तो कुछ लोग प्रियंका और अर्चना को ट्रोल करते हुए भी नज़र आ रहे हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि क्या प्रियंका चहर चौधरी और अर्चना गौतम को एकता कपूर के इस हिट शो में काम करने का मौका मिलता है या नहीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।