Bollywood के इन 14 डायरेक्टर्स ने स्टार्स को दिए सबसे महंगे तोहफे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bollywood के इन 14 डायरेक्टर्स ने स्टार्स को दिए सबसे महंगे तोहफे

फिल्म का निर्देशन हो या फिर प्रोड्यूसर अपने प्रोडक्शन हाउस के तले बन रही फिल्म को बनाना Bollywood

फिल्म का निर्देशन हो या फिर प्रोड्यूसर अपने प्रोडक्शन हाउस के तले बन रही फिल्म को बनाना Bollywood इंडस्ट्री में एक डायरेक्टर को अलग-अलग किरदार निभाने पड़ते हैं। इसके साथ ही डायरेक्टर्स को नए एक्टर्स के मेंटर का किरदार भी निभाना पड़ता है। जहां बहुत से स्टार्स के साथ इन डायरेक्टर्स के रिश्ते बेहद खास होते हैं और ये रिश्ते लंबे वक्त तक साथ भी चलते हैं। वहीं जब एक अभिनेता को डायरेक्टर खुद अपनी फिल्म में काम करने के लिए पर्सनली बुलाता है तो अभिनेता या तो बहुत कम फीस लेते हैं या फिर उनके लिए फ्री काम तक करने को मान जाते हैं। इस अच्छे जेस्चर के लिए डायरेक्टर्स उन अभिनेता को महंगे गिफ्ट्स खरीदते हैं। तो आइए आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ डायरेक्टर्स के तोहफे के बारे में।

dreamstime xl 9345238 custom

1. रोहित शेट्टी-अजय देवगन 

रोहित शेट्टी ने अजय देवगन को एक महंगी स्पोर्ट्स कार गिफ्ट की थी, जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ है।

Ajay Devgn with RohitShetty

2.रोहित शेट्टी-रणवीर सिंह

रोहित ने हाल ही में रणवीर सिंह को उनके जन्मदिन के गिफ्ट के तौर पर एक 8 लाख की घड़ी गिफ्ट की है।

Rohit and Raveer

3. रमेश सिप्पी-अमिताभ बच्चन

फिल्म ‘सट्टे पे सत्ता’ में काम करने के लिए डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने अमिताभ बच्चन को उनका बंगला जलसा गिफ्ट किया था।Jalsa Amitabh Bachchan

4 संजय लीला भंसाली-दीपिका पादुकोण

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने दीपिका पादुकोण को खुश होकर फिल्म ‘पद्मावत’ के जौहर वाले सीन की ड्रेस गिफ्ट कर दी जिसकी कीमत 20 लाख रुपये है।

Deepika Padukone

5. विधु विनोद चोपड़ा-अमिताभ बच्चन

डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने अभिताभ बच्चन को फिल्म ‘एकलव्य’ में काम करने के लिए 3 करोड़ की रोल्स रॉयस कार गिफ्ट की थी।

Vidhu Vinod and Amitabh

6. करण जौहर-कैटरीना कैफ

करण ने कैटरीना को फिल्म ‘अग्निपथ’ में उनके डांस के लिए एक कूल नयी फेरारी गिफ्ट की थी।इस कार की कीमत 2.5 करोड़ थी।

Karan and Katrina

7. करण जौहर-आलिया भट्ट

करण ने आलिया को गिफ्ट में एक महंगा क्लच दिया था।

Karan and Alia

8. साजिद नडियादवाला-सलमान खान

फिल्म किक के डायरेक्टर साजिद नडियादवाला ने सलमान को ‘किक’ के हिट होने के बाद 3 करोड़ की रोल्स रॉयस गिफ्ट की थी।

Sajid and Salman

9. आदित्य चोपड़ा-रानी मुखर्जी

साल 2012 में आदित्य ने रानी मुखर्जी को 1.25 करोड़ की गाड़ी गिफ्ट की थी।

Aditya and Rani

10. विपुल शाह-अक्षय कुमार

अक्षय कुमार को डायरेक्टर विपुल शाह ने 18 लाख की 1975 की विंटेज वाच दी थी।

Vipul Shah and Akshay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।