अगर आप एक यंग लड़की हैं और अपनी अदाओं से सभी को घायल करना चाहती हैं, तो आपको सारा के इस लुक से इंस्पिरेशन लेनी चाहिए
पीच कलर के सिंपल लहंगा के साथ सारा ने वीनेक बोल्ड ब्लाउज और नेट का हैवी इंब्रायड्री स्टोनवर्क दुपट्टा स्टाइल किया है, जो कमाल का लग रहा है
इसे पहनने के बाद आप किसी हुस्नपरी से कम नहीं लगेंगी, साथ में लाइट मेकअप और कर्ली हेयर लुक को कंप्लीट कर देंगे
शिमर लहंगा हर उम्र की महिला के लिए बेस्ट है, अगर आप एक न्यूली वेड हैं, तो भी आप अपने कलेक्शन में इस तरह के लहंगे को शामिल कर सकती हैं
इसे पहनने के बाद आप बहुत ही प्यारी दिखेंगी, सारा ने लहंगे को ब्रालेट झुमर लेस के साथ कंप्लीट किया है
इस तरह के आउटफिट के साथ आप मिनिमल जूलरी पेयर करके कमाल की दिखेंगी
अगर आप सबसे हटके कुछ अलग पहनने के बारे में सोच रही हैं, तो आपको सीथ्रू स्टाइल ये गाउन अपने वेडिंग कलेक्शन में जरूर ट्राई करना चाहिए
रात में शादी में इसे पहनकर जाएंगी, तो हर किसी की नजर बस आप पर ही होगी, हर कोई आपको ही पलटकर देखना चाहेगा
आप इस आउटफिट के साथ सारा की तरह हैवी झुमके और लूज ब्रेड्स कर सकती हैं
अगर आप एथनिक पहनकर बोर हो चुकी हैं, तो आपको शादी में इस बार शिमर ब्लैक गाउन ट्राई करने चाहिए, ब्रालेट स्टाइल इस गाउन को कैरी करना बहुत ही आसान है
इसे स्टाइल करके आप शादी में अच्छे से एंजॉय भी कर सकती हैं, साथ में कर्ली हेयर और बोल्ड मेकअप बहुत ही क्लासी लगेगा
यंग गर्ल्स से लेकर हर उम्र की महिलाएं इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं, इसके अलावा आप इस लुक को रिसेप्शन पार्टी में भी ट्राई कर सकती हैं
मिररवर्क लहंगे आजकल काफी ट्रेंड में हैं। अगर रॉयल लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो आपके लिए सारा का ये लुक बेस्ट रहेगा
सारा ने इस लुक को स्लीवलेस हैवी इंब्रायड्री ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है, साथ में सिंपल दुपट्टा और मिरर वर्क लहंगा बहुत ही क्लासी और क्यूट लग रहा है