वेडिंग सीजन में गिर जाएंगी बिजलियां, ट्राई करें सारा तेंदुलकर के ये ट्रेंडी और स्टाइलिश आउटफिट्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वेडिंग सीजन में गिर जाएंगी बिजलियां, ट्राई करें सारा तेंदुलकर के ये ट्रेंडी और स्टाइलिश आउटफिट्स

4299134219446655637619145000284575078901184n

अगर आप एक यंग लड़की हैं और अपनी अदाओं से सभी को घायल करना चाहती हैं, तो आपको सारा के इस लुक से इंस्पिरेशन लेनी चाहिए

43017331436279543607918533708984076690195467n

पीच कलर के सिंपल लहंगा के साथ सारा ने वीनेक बोल्ड ब्लाउज और नेट का हैवी इंब्रायड्री स्टोनवर्क दुपट्टा स्टाइल किया है, जो कमाल का लग रहा है

4303015249165927234486105818906709602097415n

इसे पहनने के बाद आप किसी हुस्नपरी से कम नहीं लगेंगी, साथ में लाइट मेकअप और कर्ली हेयर लुक को कंप्लीट कर देंगे

4314995367494439938092362789778214885595230n

शिमर लहंगा हर उम्र की महिला के लिए बेस्ट है, अगर आप एक न्यूली वेड हैं, तो भी आप अपने कलेक्शन में इस तरह के लहंगे को शामिल कर सकती हैं

4314777223648908530302808328246347888826054n

इसे पहनने के बाद आप बहुत ही प्यारी दिखेंगी, सारा ने लहंगे को ब्रालेट झुमर लेस के साथ कंप्लीट किया है

43148997617734435031301792401698398256776061n

इस तरह के आउटफिट के साथ आप मिनिमल जूलरी पेयर करके कमाल की दिखेंगी

43166365713353234111963056125137380299796640n

अगर आप सबसे हटके कुछ अलग पहनने के बारे में सोच रही हैं, तो आपको सीथ्रू स्टाइल ये गाउन अपने वेडिंग कलेक्शन में जरूर ट्राई करना चाहिए

4316674474164859207424634309609955236218899n

रात में शादी में इसे पहनकर जाएंगी, तो हर किसी की नजर बस आप पर ही होगी, हर कोई आपको ही पलटकर देखना चाहेगा

431691282785354542927382998548567808126819n

आप इस आउटफिट के साथ सारा की तरह हैवी झुमके और लूज ब्रेड्स कर सकती हैं

4322237627128491843558806619864652666301689n

अगर आप एथनिक पहनकर बोर हो चुकी हैं, तो आपको शादी में इस बार शिमर ब्लैक गाउन ट्राई करने चाहिए, ब्रालेट स्टाइल इस गाउन को कैरी करना बहुत ही आसान है

4322228614210084571307495764085046665205533n

इसे स्टाइल करके आप शादी में अच्छे से एंजॉय भी कर सकती हैं, साथ में कर्ली हेयर और बोल्ड मेकअप बहुत ही क्लासी लगेगा

43218302716240550313341947302814766351855535n

यंग गर्ल्स से लेकर हर उम्र की महिलाएं इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं, इसके अलावा आप इस लुक को रिसेप्शन पार्टी में भी ट्राई कर सकती हैं

451001882780858657528047736924137927114239n

मिररवर्क लहंगे आजकल काफी ट्रेंड में हैं। अगर रॉयल लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो आपके लिए सारा का ये लुक बेस्ट रहेगा

4504844589854235863704888830461957730579370n

सारा ने इस लुक को स्लीवलेस हैवी इंब्रायड्री ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है, साथ में सिंपल दुपट्टा और मिरर वर्क लहंगा बहुत ही क्लासी और क्यूट लग रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।