बिग बॉस 14 में आज होगी रुबीना दिलैक और जैस्मिन भसीन के बीच ज़ुबानी जंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस 14 में आज होगी रुबीना दिलैक और जैस्मिन भसीन के बीच ज़ुबानी जंग

आज बिग बॉस ने एक टास्क दिया जायेगा, जिसमे सभी घरवालों को एक दूसरे का असली चेहरा दिखाने

बिग बॉस में आज वीकेंड का वार एपिसोड होने वाला है। इस एपिसोड का ऑडियंस बेसब्री से इंतज़ार करती है क्योकि एक तो फैंस को सलमान खान के दर्शन करने का मौका मिलता है। वही इस एपिसोड में फन टास्क और घरवालों की क्लास भी लगाई जाती है।   
1608975282 120507714 337041894041124 8162756945830629155 n
आज भी ऐसा ही कुछ होने वाला है। आज के एपिसोड में 2 घरवाले आपस में एक- दूसरे पर कीचड़ उछालते नज़र आएंगे। यानी आज शो की सबसे स्ट्रांग 2 कोंस्टेनस्टेंट्स के बीच ज़ुबानी जंग देखने को मिलेगी। ये दोनों कोई और नहीं बल्कि रुबीना दिलैक और जैस्मिन भसीन होंगी। आज एक बार फिर इन दोनों के रिश्ते में पड़ी कड़वाहट देखने को मिलेगी। 
1608975309 jasmin bhasin and rubina dilaik 0
पिछले कुछ समय से लगातार एक- दूसरे के खिलाफ बोल रहीं रुबीना-जैस्मिन अब और ज्यादा एग्रेसिव हो गई हैं। दोनों के पर्सनल अटैक इतने ज़्यादा हो गए हैं कि इस झगड़े का और ज्यादा बढ़ना अब लाजिमी लगने लगा है। 
1608975345 030cd520d803e981fd0a6d04bf0d0cd7
आपको बता दे, आज बिग बॉस ने एक टास्क दिया जायेगा, जिसमे सभी घरवालों को एक दूसरे का असली चेहरा दिखाने का मौका मिलेगा। इस टास्क में रुबीना- जैस्मिन से सीधा पंगा लेंगी। वो जैस्मिन को इस घर की सबसे कमजोर सदस्य बताएंगी जिसे सुन जैस्मिन का गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंचेगा। 
1608975504 screenshot 1
रुबीना की बात से ग़ुस्साई जैस्म‍िन भी पलटकर रुबीना को करारा जवाब देंगी। गुस्से में जैस्मिन रुबीना की इंसल्ट तो करेंगी ही साथ ही वो रुबीना को कहेंगी- खुद तो अपने पति के सहारे से गेम में इतने आगे तक आई है। बता दे, जैस्मिन ने अपना गुस्सा सिर्फ बोलने तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि वो तो अपने हाथ से एक डंबल भी जमीन पर फैंकेंगी जो रुबीना के बिल्कुल करीब जाकर गिरेगा। 
1608975536 screenshot 4
वैसे, ये पहली बार नहीं है जब रुबीना और जैस्मिन की ऐसी कैटफाइट देखने को मिलेगी। लेकिन ये लड़ाई अब तक की सभी लड़ाइयों से भी ज़्यादा खतरनाक होने वाली है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।