कुछ ऐसा गजब का नज़ारा होता यदि फिल्म 'Sanju' के स्टार रणवीर सिंह होते - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कुछ ऐसा गजब का नज़ारा होता यदि फिल्म ‘Sanju’ के स्टार रणवीर सिंह होते

इन दिनों रणबीर कपूर की आगमी फिल्म संजू को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हो रही हैं। फिल्म 29 जून

इन दिनों रणबीर कपूर की आगमी फिल्म ‘Sanju’ को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हो रही हैं। फिल्म 29 जून को रिलीज होने वाली है। और वहीं संजू की पूरी टीम प्रमोशन में बिजी है। फिल्म को लेकर जबरदस्त प्रमोशनल इंटरव्यूज का दौर जारी है।1 350वहीं इसी इंटरव्यू के दौर में फिल्म ‘Sanju’ के प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने संजू की स्टार कास्ट को लेकर बेहद चौंकाने वाला बयान दिया है। जी हां विधु विनोद ने खुलासा किया कि रणबीर कपूर को इस फिल्म में वह बतौर लीड एक्टर नहीं लेना चाहते थे।

2 295

बता दें कि फिल्म संजू के लिए रणबीर कपूर पहली पंसद नहीं थे। रणबीर कपूर को ‘Sanju’के प्रोड्यूसर विधु विनोद कास्ट करने के लिए तैयार नहीं थे। उन्हें लगता था कि रणबीर इस किरदार को ठीक से नहीं निभा पाएंगे और वह इसके लिए बिल्कुल फिट नहीं है।

4 191

आप सब को बता दें कि प्रोड्यूसर विधु इस भूमिका में रणवीर सिंह को देखना चाहते थे। जबकि दूसरी ओर राजकुमार हिरानी इस संजय दत्त के किरदार के लिए केवल रणबीर को ही कास्ट करना चाहते थे।

3 224

उन्होंने कहा, जब हमने फिल्म की शूटिंग शुरू की और रणबीर खुद को संजय दत्त के रूप में ढ़ालने लगे को मुझे लगा कि मैं कैसे अपने शब्दों को वापस लूं। अब सभी का मानना है कि ‘Sanju’ रणबीर के जीवन की सबसे बड़ी हिट फिल्म होने वाली है। ‘संजू’ में सुपरहिट होने के सारे गुण हैं और सभी को इस फिल्म का इंतज़ार भी है।

5 160

लेकिन हमने एक बार दोबारा सोचा कि अगर सही में ये रणबीर का किरदार रणवीर सिंह को मिल जातातो क्या होता? इसीलिए हमने फिल्म ‘Sanju’ के पोस्टरों को एक बार फिर से तैयार करके उसमें रणवीर सिंह का चेहरा लगाकर उनकी कल्पना की है। और सच बात तो यह है कि इनका अंजाम देखकर काफी चौंकाने वाला है। तो आइए एक नजर डालते हैं इन पोस्टरों पर।1 349

रणवीर सिंह पर ये बॉडी ज़बरदस्त लगती ।

1 347

ये लुक भी रणवीर सिंह पर बढ़िया लग रहा है ।

2 294

रणवीर सिंह पर भी ये लुक काफी अच्छा लगा रहा है । आपको क्या लगता है?

3 223

शायद ये सही चॉइस नहीं है ।

4 190

ये लुक रणवीर सिंह पर रणबीर कपूर से ज्यादा अच्छा लग रहा है, है ना?

5 159

रणवीर सिंह पर ये लुक थोड़ा अलग लगता।

6 124

ऐ। मामू साइड हट।7 117

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।