भेदभाव नहीं किया...Amitabh Bachchan के बाद किसका होगा एक्टर की जायदाद पर हक? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भेदभाव नहीं किया…Amitabh Bachchan के बाद किसका होगा एक्टर की जायदाद पर हक?

अमिताभ बच्चन किसके नाम करेंगे अपनी जायदाद

अमिताभ बच्चन का एक पुराना इंटरव्यू जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें बिग बी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया था कि वे अपने बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन नंदा के साथ कभी भेदभाव नहीं करते। उन्होंने साफ शब्दों में कहा था, “मेरे बाद जो भी संपत्ति होगी, वह अभिषेक और श्वेता के बीच बराबर बांटी जाएगी।

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन न सिर्फ अपनी दमदार अदाकारी के लिए मशहूर हैं, बल्कि वे अपने परिवार के प्रति ज़िम्मेदारी और अपनी सोच के लिए भी खूब सराहे जाते हैं। वहीं हाल ही में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन के बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। इस बीच, सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का एक पुराना इंटरव्यू जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी जायदाद और सोच को बेझिझक तरीके से शेयर किया है।

मेरे बाद मेरी संपत्ति…

बता दें, वायरल वीडियो साल 2011 का है, जिसमें बिग बी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया था कि वे अपने बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन नंदा के साथ कभी भेदभाव नहीं करते। उन्होंने साफ शब्दों में कहा था, “मेरे बाद जो भी संपत्ति होगी, वह अभिषेक और श्वेता के बीच बराबर बांटी जाएगी। हम दोनों बच्चों को एक समान मानते हैं और कभी किसी के साथ फर्क नहीं करेंगे।”

Amitabh Bachchan

बेटा-बेटी एक समान

अमिताभ बच्चन का ऐसा मानना उन सभी लोगों के विचारों को बदल सकता है, जो आज भी बेटियों को अक्सर “पराया धन” मानते हैं. वहीं अमिताभ बच्चन का ऐसा मानना कि बेटियां भी बेटों के समान ही होती है और उन्हें भी परिवार की संपत्ति पर पूरा अधिकार मिलना चाहिए, जो बेहद सराहनीय है. उन्होंने इस विचार को न सिर्फ अपने शब्दों में बल्कि अपने फैसलों में भी उतारा है।

Raja Raghuvanshi मर्डर केस को लेकर सामने आया Kangana Ranaut का बयान, कहा: “मूर्ख लोगों पर…”

बच्चन परिवार कुल संपत्ति

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बच्चन परिवार की कुल संपत्ति करीब 1600 करोड़ रुपये के आसपास आंकी जाती है। मुंबई, पुणे, पावना और अयोध्या जैसे शहरों में उनके पास आलीशान बंगले और बेशकीमती जमीनें हैं। अमिताभ बच्चन का मुंबई के जुहू इलाके में स्थित प्रसिद्ध घर ‘प्रतीक्षा’, जो बच्चन परिवार की यादों से जुड़ा हुआ है, उन्होंने अपनी बेटी श्वेता को उपहार में दे दिया है। बताया जाता है कि इस घर की बाजार कीमत करीब 50 करोड़ रुपये है।

Amitabh Bachchan

समाज के लिए एक मिसाल

अमिताभ बच्चन का यह फैसला मौजूदा समय के लिए एक प्रेरणा बन गया है, जहां बेटियों को समान अधिकार देने की बातें तो होती हैं, लेकिन कई बार व्यवहार में ऐसा नहीं दिखता। उनके इस कदम ने एक मजबूत सामाजिक संदेश दिया है कि बेटियां भी परिवार का उतना ही अभिन्न हिस्सा हैं, जितना बेटे। आज जब उनके पुराने विचार फिर से चर्चा में हैं, तो यह साफ है कि अमिताभ बच्चन न सिर्फ एक सफल अभिनेता हैं, बल्कि वे अपने सिद्धांतों और अपने परिवार के प्रति जिम्मेदारी के मामले में भी एक मिसाल पेश करते हैं। उनके इस नजरिए ने एक बार फिर समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।