शबाना आजमी की जिंदगी में एक समय ऐसा आया जब दो बच्चों के बाप के प्यार में थी इस कदर पागल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शबाना आजमी की जिंदगी में एक समय ऐसा आया जब दो बच्चों के बाप के प्यार में थी इस कदर पागल

NULL

90 के दशक की यह मशहूर आदाकारा शबाना आजमी बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती है। इन्होंने अपने आदाओं से बॉलीवुड में तहलका सा मचा कर रख दिया। जहां शबाना ने नेशनल अवॉर्ड लेने के बाद वह किसी के परिचय की मोहताज नहीं थी। शबाना आजमी की विरासत उन लोगों को ही मिलती है जिनकी किस्मत काफी तेज होती है। 18 सिंतबर 1950 में पैदा हुई 67 वर्षीय शबाना आजमी के पिता का नाम कैफी आजमी है। शबाना आजमी के पति के नाम जावेद अख्तर है।2 413

शबाना आजमी अपने दौर की एक ऐसी बेहतरीन अदाकारा थी जिनका हर हिंदी फिल्मों में दिखना लाजिमी हो गया था। शबाना आजमी ने अपनी अदाकारी से तो लोगों का दिल जीत ही लिया लेकिन वह अपने प्रेम संबंधो को लेकर भी खूब सुर्खियों में मशहूर रहीं।3 373

जावेद अख्तर से पहले शबाना और फिल्म मेकर शेखर कपूर दोनों का नाम एक साथ जुडा। जावेद अख्तर और शबाना आजमी की प्यार की कहानी के पीछे भी कई और महत्वपूर्ण राज हैं।4 334

बात उन दिनों की है जब दो बच्चों के बाप जावेद अख्तर शबाना आजमी के पिता और मशहूर शायर कैफी आजमी के यहां लिखने की कला सीखने के लिए आते रहते थे। उसी दौरान जावेद अख्तर अपने से दस साल छोटी शबाना आजमी को दिल दे बैठे।5 284जैसे ही जावेद अख्तर की पत्नी हनी को यह बात पता चली तो उनके घर में झगड़ो का माहौल शुरू हो गया। दो बच्चों के बाप होने के बावजूद भी जावेद अख्तर हनी को अपने आप से दूर नहीं होने देना चाहते थे। फिर एक समय ऐसा भी आया जब हनी ने यह बोल दिया कि वह अपने बच्चों की चिंता ना करें क्योंकि शबाना ही अपका सच्चा प्यार है।6 158फिर कुछ समय बाद ही हनी और जावेद अख्तर का तलाक हो गया और शबना आजमी और जावेद अख्तर की शादी हो गई।

7 111

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।