Prince-Yuvika के घर हुई चोरी, नौकरानी ने चुराया कीमती सामान और हो गई फरार! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Prince-Yuvika के घर हुई चोरी, नौकरानी ने चुराया कीमती सामान और हो गई फरार!

प्रिंस-युविका के घर में चोरी, नौकरानी पर शक

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर जोड़ी प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के घर से उनकी नौकरानी ने चोरी की। घटना के समय दोनों बाहर थे। युविका ने घटना की जानकारी व्लॉग के जरिए दी। फिलहाल वे नई हाउस हेल्प की तलाश में हैं।

टीवी इंडस्ट्री (Tv Industry) की मशहूर जोड़ी प्रिंस नरूला (Prince Narula) और युविका चौधरी (Yuvika Choudhary) के घर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जब दोनों काम के सिलसिले में बाहर थे, तब उनकी हाउस हेल्प (House Help)  ने घर से कीमती सामान चोरी कर लिया और फरार हो गई। इस बात की जानकारी युविका ने अपने व्लॉग के जरिए दी। उन्होंने बताया कि जब वह गोवा में शूटिंग कर रही थीं और प्रिंस (Prince)  भी बाहर थे, तभी चोरी की खबर मिली। घर लौटने पर उन्होंने देखा कि पूरा घर अस्त-व्यस्त है और कई चीजें गायब हैं। युविका (Yuvika)  ने तुरंत अपने परिवार से मदद ली और कहा कि अब किसी भी अनजान व्यक्ति को नौकरी पर रखना बेहद मुश्किल हो गया है। उन्होंने अभी तक चोरी की गई चीजों या किसी लीगल ऐक्शन (Legal Action)  के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। फिलहाल वे नई भरोसेमंद हाउस हेल्प की तलाश में हैं। hnji

Prince-Yuvika

टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर कपल हुआ चोरी का शिकार

टीवी की चर्चित जोड़ी प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के घर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जब दोनों कलाकार काम के सिलसिले में शहर से बाहर थे, तब उनके घर में चोरी हो गई। हैरानी की बात ये है कि यह चोरी किसी बाहर वाले ने नहीं, बल्कि उनकी खुद की हाउस हेल्प ने की।

Prince-Yuvika

गोवा में शूटिंग के दौरान मिली चोरी की खबर

युविका चौधरी ने हाल ही में अपने लेटेस्ट व्लॉग के जरिए इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जब वह गोवा में शूटिंग कर रही थीं और प्रिंस नरूला भी अपने किसी काम के चलते बाहर थे, तभी उन्हें खबर मिली कि उनके घर में चोरी हो गई है। युविका ने कहा कि फ्लाइट डिले होने और व्यस्तता के कारण वह ये बात पहले साझा नहीं कर पाईं।

Prince- Yuvika

पूरा घर अस्त-व्यस्त, परिवार से ली मदद

जब दोनों वापस लौटे, तो घर का हाल देखकर वे हैरान रह गए। पूरा घर बिखरा हुआ था और कई कीमती सामान गायब थे। युविका ने तुरंत अपने परिवार को बुलाया और मदद ली। उन्होंने कहा कि पिछले दो दिन से वे कोई शूट नहीं कर पाई हैं क्योंकि घर में मदद के लिए कोई नहीं है।

Sharad Malhotra ने ठुकराया Bigg Boss 19 का शो, Arishfa Khan लेंगी एंट्री?

Prince-Yuvika

नई हाउस हेल्प की तलाश, बढ़ी मुश्किलें

अब इस घटना के बाद युविका चौधरी एक भरोसेमंद नैनी और हाउस हेल्प की तलाश में हैं। उन्होंने कहा कि अब किसी अनजान पर भरोसा करना मुश्किल है। हालांकि युविका ने ये स्पष्ट नहीं किया कि चोरी में क्या-क्या चीजें गईं और न ही किसी कानूनी कार्रवाई का जिक्र किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।