Rajat Dalal और Neeraj Goyat के बीच हुई हाथापाई, इन्फ्लुएंसर बोले: हम शुरू नहीं करते... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rajat Dalal और Neeraj Goyat के बीच हुई हाथापाई, इन्फ्लुएंसर बोले: हम शुरू नहीं करते…

रजत-नीरज के बीच बढ़ता विवाद, वीडियो वायरल

रियलिटी शो ‘बैटलग्राउंड’ में मशहूर बॉक्सर नीरज गोयत और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रजत दलाल के बीच हुई हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रजत ने नीरज को चेतावनी दी, जिससे विवाद बढ़ गया और नीरज जमीन पर गिर गए। यह घटना शो की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रही है।

रियलिटी शो ‘बैटलग्राउंड’, जो अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा है, शुरुआत से ही चर्चाओं में बना हुआ है। यह शो जहां एक ओर कंटेस्टेंट की फिजिकल और मेंटल स्ट्रेंथ को दिखाता है, वहीं दूसरी ओर लगातार हो रही झड़पों और विवादों के चलते अब यह रियलिटी के बजाय विवादों का मंच बनता जा रहा है। ताजा मामला शो के दो कंटेस्टेंट्स, मशहूर बॉक्सर और मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट नीरज गोयत और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रजत दलाल के बीच हुए झगड़े का है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

rajat dalal

झगड़े का वीडियो आया सामने

रजत दलाल ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस झगड़े का वीडियो शेयर किया है। वीडियो की शुरुआत में रजत साफ तौर पर नीरज को चेतावनी देते नजर आ रहे है “हाथ मत लगाना, बाकी सब ठीक है।” वहीं नीरज शांत रहते हुए पूछते हैं, “मैंने किया क्या है?” वीडियो में रजत बार-बार एक ही बात दोहराते हैं कि नीरज उन्हें छुएं नहीं।

जमीन पर गिरे नीरज

बातों-बातों में रजत का गुस्सा बढ़ता है और वो नीरज को अचानक पीछे की ओर धक्का दे देते हैं। इसके बाद वहां मौजूद बाकी कंटेस्टेंट बीच-बचाव करने की कोशिश करते हैं, लेकिन रजत बार-बार नीरज की ओर बढ़ते रहते हैं। झगड़े के दौरान नीरज फिसलकर जमीन पर भी गिर जाते हैं। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसे लेकर दर्शकों के बीच मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

rajat dalaal 1Sara Ali Khan Suits: Stunning Look के लिए रीक्रिएट करें सारा अली खान ये Designer Suits

दोनों पहले भी भिड़ चुके

यह पहली बार नहीं है जब रजत और नीरज आमने-सामने हुए हों। इससे पहले भी दोनों कंटेस्टेंट्स के बीच बहस और झगड़ा हो चुका है, जिसका वीडियो भी उस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। शो में दोनों की लगातार बढ़ती टकराहट अब एक गंभीर मुद्दा बनती जा रही है।

rajat dalaal 3

शो में हो रहे लड़ाई-झगड़े

‘बैटलग्राउंड’ में इससे पहले भी लड़ाई-झगड़े की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बिग बॉस फेम आसिम रियाज को भी शो से बाहर का रास्ता लड़ाई की वजह से दिखाया गया था। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या यह शो वाकई एक कॉम्पिटिशन है या सिर्फ ये एक ड्रामा बनकर रह गया है? लगातार हो रहे वायलेंस की वजह से शो की विश्वसनीयता पर सवाल उठने लगे हैं। जहां कुछ दर्शक शो को अनप्रोफेशनल बता रहे है, वहीं कुछ इसे एंटरटेनमेंट का हिस्सा मान रहे हैं। अब देखना होगा कि मेकर्स इन विवादों को कैसे संभालते हैं और शो को सही दिशा में कैसे आगे बढ़ाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।