भारती के लाडले की हुक्के के साथ तस्वीर पर मचा बवाल, ट्रोलर्स के निशाने पर आई कॉमेडियन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारती के लाडले की हुक्के के साथ तस्वीर पर मचा बवाल, ट्रोलर्स के निशाने पर आई कॉमेडियन

कॉमेडियन भारती सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे की एक तस्वीर शेयर की है । इस फोटो में

टीवी की दुनिया के
सबसे क्युट कपल में से एक माने जाने वाले भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया यूं तो अपने काम से
लोगों के चेहरे पर हंसी बिखरते रहते है, लेकिन इन दिनों भारती और हर्ष ने कुछ ऐसा किया
जो उनके फैंस को बिलकुल भी पसंद नहीं आया। भारती और हर्ष की ऐसी हरकत की वजह से
उन्हें बुरी तरह से सोशल मीडिया पर ट्रोल भी कर दिया गया।   

1658817863 292865972 3356145707950372 874111636466150429 n

भारती सिंह और
हर्ष लिंबाचिया की जोड़ी को फैंस का ढेर सारा प्यार मिला। यह कपल जहां भी जाता है
, वहां पर एक खुशनुमा माहौल छा जाता है। भारती और हर्ष के घर हाल ही में बेटे
लक्ष्य का जन्म हुआ है, जिसकी तस्वीरें भारती अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती
है। भारती और लक्ष्य प्यार से अपने बेटे को गोला बुलाते है। गोला की क्यूट और
मासूमियत भरी तस्वीरें देखकर फैंस भी अपना प्यार लुटाने में खुद को रोक नहीं पाते
है,लेकिन हाल ही में भारती ने गोला की एक ऐसी तस्वीर शेयर की है , जिसे देखकर अब
लोग उन्हें ट्रोल करने लगे है।

भारती ने हाल ही
में अपने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे की एक तस्वीर शेयर की है । इस फोटो में गोला हुक्के
के साथ पोज देते नजर आ रहे है। इसमें कोई दो राय नहीं कि इस फोटो में लक्ष्य काफी
क्यूट लग रहे है, लेकिन हुक्के के साथ एक छोटे से बच्चे का पोज देता यह अंदाज फैंस
को शायद पसंद नहीं आया। इस वजह से लोग अब भारती की इस हरकत पर उन्हें ट्रोल
करने लगे है।

1658817922 screenshot 5

1658817928 screenshot 2

1658817935 screenshot 4

1658817942 screenshot 1


भारती सिंह समय
समय पर अपने बेटे की फोटोज शेयर करती रहती हैं, लेकिन गोला की हुक्के के साथ की
तस्वीर की वजह से भारती को फैंस से खूब खरी खोटी सुननी पड़ गई। एक यूजर ने लिखा,
एक बच्चे के पास में हुक्का क्यों रखा हुआ है, तो वहीं एक ने लिखा, अभी से बिगाड़
रही हो बच्चे को
’, तो वहीं किसी ने लिखा,तस्वीर में बेबी तो बहुत क्युट लग रहा है,
लेकिन फोटोशूट की यह थीम हेल्थ के लिए बहुत खतरनाक है , सॉरी लेकिन यह अच्छा नहीं
है
। लोगों के इस तरह के कमेंट से इतना तो साफ है कि उन्हें गोला का यह अंदाज रास नहीं आया। 

1658817999 293726114 949193769810451 4869063608936235867 n

 भारती सिंह ने
इससे पहले भी कई बार अपने बेटे के एक से बढ़कर एक क्यूट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर
की है । अपनी हर एक तस्वीर में गोला बहुत क्यूट और प्यारे लगते है। फैंस भी गोला की
हर एक तस्वीर पर कमेंट करके अपना प्यार भारती के लाडले पर लुटाते है , लेकिन इस
बार गोला का हुक्के के साथ का शूट फैंस को पसंद नहीं आया है जिस वजह से भारती ट्रोलर्स
के निशाने पर आ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।