साउथ सिनेमा के पॉपुलर एक्टर कमल हासन की आने वाली फिल्म ‘ठग लाइफ’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। हालांकि फिल्म के ट्रेलर को जहां एक ओर फैन्स का भरपूर प्यार मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ सीन्स ऐसे भी हैं जो विवादों का कारण बन गए हैं। ट्रेलर में दिखाए गए एक अंतरंग सीन को लेकर कमल हासन को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन क्या है वो सीन, आइए जानते हैं।