टाइगर और दिशा के रिश्ते में आई दरार, 6 साल के रिश्ते को खत्म कर दोनों ने किया ब्रेकअप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टाइगर और दिशा के रिश्ते में आई दरार, 6 साल के रिश्ते को खत्म कर दोनों ने किया ब्रेकअप

टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी बीते 6 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन अब

बॉलीवुड इंडस्ट्री
में आए दिन किसी न किसी के डेटिंग और ब्रेकअप की खबरें आती रहती है। इंडस्ट्री का एक और कपल जो सालों से एक दूसरे के साथ रहे ,अब एक दूसरे के साथ नहीं है। हम बात कर
रहे है, टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की। टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी बीते 6 साल से
एक दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन अब
 मीडिया रिपोर्ट्स
की मानें तो इन दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म कर लिया है।

1658896324 disha 1

टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की जोड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर जोड़ी में से एक
है। यह दोनों अपने फिल्मों की वजह से जितना चर्चा में रहते है, उससे ज्यादा चर्चा
इन दोनों के रिश्ते और लव लाइफ को लेकर होती थी । टाइगर और दिशा को अक्सर साथ में कई
बार टाइम स्पेंड करते देखा जा चुका है। दोनों साथ में फिल्म ‘बागी 2’ में साथ काम कर
चुके है। इसके साथ साथ रियल लाइफ में भी इस जोड़ी को फैंस का ढेर सारा प्यार मिला
है। टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी का इस तरह से अलग हो जाना फैंस के लिए किसी झटके से
कम नहीं है।

1658896337 tiger shroff disha patani getty images main

दिशा और टाइगर बीते
6 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे । हाल ही में टाइगर के एक दोस्त ने दोनों के
अलग हो जाने की बात को कन्फर्म किया है। टाइगर के दोस्त का कहना है कि उन्हें खुद कुछ
हफ्तों पहले ही दोनों के अलग होने की जानकारी मिली है । मीडिया रिपोर्ट्स की मानें
तो, दोनों के बीच पिछले
1 साल से चीजें ठीक
नहीं चल रही थी और अब तो दोनों ने पूरी तरह से अपने रिश्ते को खत्म कर लिया है। खबर
तो यहां तक आ रही है कि इस साल की शुरुआत में ही दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था।  

जबसे फिल्मी
गलियारों में टाइगर और दिशा के ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही है, तबसे हर कोई यही
जानना चाहता है कि आखिर दोनों ने ब्रेकअप क्यूं किया। 6 साल तक इस खूबसूरत रिश्ते
में रहने के बाद आखिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों ने अपना रिश्ता ही खत्म कर लिया। हालांकि
अभी तक टाइगर और दिशा के ब्रेकअप की वजह सामने नहीं आ पाई है। अभी तक इस बारे में
कोई जानकारी नहीं है कि दोनों के बीच आखिर क्या हुआ कि बात ब्रेकअप तक पहुंच गई।

1658896472 12345

टाइगर के वर्कफ्रंट
की बात करें तो,
टाइगर फिल्म गणपतऔर बागी-4′ में नजर आने वाले है। वहीं, दिशा पाटनी फिल्म एक विलेन रिटर्न्समें नजर आने वाली है जिसके प्रमोशन में फिलहाल
दिशा काफी बिजी चल रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।