शालीन और टीना के रिश्तों में आई दरार, एक्ट्रेस ने कहा- 'तुम्हें दोस्ती की जरूरत नहीं' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शालीन और टीना के रिश्तों में आई दरार, एक्ट्रेस ने कहा- ‘तुम्हें दोस्ती की जरूरत नहीं’

बिग बॉस का ये 16वां सीजन दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हुए दिख रहा हैं। बिग बॉस के

बिग बॉस का ये 16वां सीजन दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हुए दिख रहा हैं। दरअसल बिग बॉस के घर में आए दिन कोई न कोई कंट्रोवर्सी देखने को मिलती रहती हैं। वही बिग बॉस के इस घर में दर्शकों को प्यार,दोस्ती,दुश्मनी सब कुछ देखने को मिल रही हैं। वही घर में आए छोटे परदे के जाने-माने चेहरों में से एक शालीन भनोट और टीना दत्ता के बीच की दोस्ती कब प्यार में बदल गयी किसी को पता ही नहीं चला। 
1670496441 8fc573f755
लेकिन अब यही प्यार तकरार में बदलता हुआ देखने को मिल रहा हैं। दरअसल बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में दोनों के रिश्तों के बीच दूरियां आती देखने को मिल रही हैं। जहां अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें शालीन और टीना अपने खराब होते रिश्ते पर बात करते दिख रहे हैं और फिर दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हो जाती है। इस दौरान टीना यह भी कहती हैं कि एक समय पर उनके बीच अच्छी दोस्ती थी लेकिन अब दोनों के बीच नफरत शुरू हो गई है। 

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि शालीन अकेले गार्डन एरिया में बैठे हुए हैं और फिर टीना दत्ता उनके पास आती हैं, जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू होती है। शालीन, टीना से कहते हैं कि जहां मेरी जरूरत नहीं है मैं वहां नहीं जाता। इस पर टीना भी जवाब देते हुए कहती हैं, ‘तुम्हें दोस्ती की ही जरूरत नहीं है। इतनी दोस्ती के बाद अब इतनी नफरत।’
1670496554 untitled design 23
वही शालीन और टीना के बीच की ये दूरी देख उनके फैंस काफी ज्यादा दुखी दिख रहे हैं। वही बिग बॉस का ये घर ऐसा हैं जहां एक पल में दोस्ती तो दूसरे पल में दुश्मनी देखने को मिल जाती हैं।
1670496568 315752164 681833780214839 1320357910283595664 n
ऐसे में इन दोनों के बीच का ये झगड़ा कितने दिनों तक चलता हैं। ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं। और गेम में इससे क्या ट्विस्ट और टर्न्स आता है ये देखना भी काफी मजेदार होने वाला हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।