खर्चो को लेकर Shahrukh-Gauri के बीच हुआ जमकर बवाल, फ़ोन पर डाटते दिखे Shahrukh - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खर्चो को लेकर Shahrukh-Gauri के बीच हुआ जमकर बवाल, फ़ोन पर डाटते दिखे Shahrukh

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख़ खान का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इन दिनों अपनी फिल्म ‘पठान’ की सुपर सक्सेस को लेकर पूरी फिल्मी दुनिया में छाए हुए हैं। लेकिन उसी के साथ ही एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चाओं में रहते हैं, और इसलिए ही शाहरुख़-गौरी की जोड़ी को पूरे बी-टाउन में एक पावर कपल के नाम से भी जाना जाता हैं। दोनों की एक दूसरे के प्रति आनेस्टी, प्यार, केयर सबको इनकी जोड़ी का और भी दीवाना बना देती हैं। लेकिन अब जो इस पावर कपल का यह वीडियो सामने आया है। उसे देखकर और सुनकर तो आप भी हैरान होने वाले हैं। इस वीडियों में शाहरुख और गौरी दोनों बहसबाजी करते नज़र आ रहे हैं।
फ़ोन पर गौरी से बहस करते नज़र आए शाहरुख़ 

इन दिनों शाहरुख़ खान का एक वीडियो बेहद ही तेज़ी से वायरल हो रहा हैं जिसमे वह गौरी से बहस करते नज़र आ रहे हैं लेकिन हम आपको बता दे कि ये वीडियो आज का नहीं बल्कि कई सालों पुराना है। जी हाँ…! सोशल मीडिया पर ये वायरल वीडियो आज का नहीं हैं। जैसा कि हम देख ही सकते हैं कि इस वीडियो में शाहरुख के साथ उनके खास दोस्त करण जौहर भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि करण ही इस पूरे झगड़े की जड़ हैं। करण उनकी लड़ाई को सुलझाने की बजाय इसे और बढ़ाने की कोशिश करते नजर आते हैं। बता दें कि, इस वीडियो में शाहरुख फोन पर गौरी से अपने स्लीप पैटर्न पर लड़ते दिख रहे हैं, तो करण उन्हें बता रहें कि गौरी को क्या जवाब देना है।
शाहरुख़ ने इस तरह की वाइफ गौरी से बात 
1676024624 pic (1)
दरहसल, इस वीडियो में शाहरुख खान फोन पर गौरी से बात करते हुए कहते हैं, “यार गौरी तू ये बातें छोड़ दे ना तो बेटर है तेरे लिए लाइफ में। मुझे इतने सालों से जानती हो फिर भी मेरे स्लीप पैटर्न पर बात कर रही हो। तू रिलैक्स कर यार। मैं 44 साल का हूं। इतना तो हैंडल कर सकता हूं।”
करण ने कही ये बात 
इस वीडियो में न सिर्फ शाहरुख़ खान और गौरी खान आपको नज़र आ रहे हैं बल्कि वीडियो में शाहरुख़ के अज़ीज़ दोस्त कारन जोहर भी नज़र आएंगे। जोकि शाहरुख से जो कुछ भी कहते हैं उसी बात को करण रिपीट कर वो गौरी से बोलते हैं। शाहरुख कहते हैं, “करण कह रहा है कि तुम्हारी सारी चिंताए फेक हैं। जैसा तुम जानती हो मेरी इकनॉमिक सिचुएशन जानती हो, अपनी शॉपिंग में कटौती करो। करण ने कहा है शॉपिंग बंद करो।” लेकिन हम आपको बता दें कि इस वीडियो को देख कर आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है, क्योकि इस वीडियो में शाहरुख और गौरी के बीच की ये नोकझोंक बिलकुल सीरियस नहीं है, बल्कि यह तो किंग खान अपनी पत्नी को परेशान करते हुए काफी क्यूट नजर आ रहे हैं और उनकी ये नोकझोंक भी बड़ी मसाले दार लग रही हैं। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस पर कमेंट कर यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन देते हुए नज़र आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।