Parineeti Raghav के हल्दी-मेहंदी फंक्शन में हुआ जमकर धमाल, आज हमेशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे कपल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Parineeti Raghav के हल्दी-मेहंदी फंक्शन में हुआ जमकर धमाल, आज हमेशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे कपल

इस साल की मोस्ट अवेटेड शादी में से एक परिणीति चोपड़ा और राघव चढ़ा की शादी की रश्में आखिरकार अब शुरू हो गयी हैं। जहां उदयपुर में होने वाले शादी के लिए मेहमान पहुंच गए हैं। साथ ही बीते दिन हल्दी और मेहंदी की सेरेमनी में खूब धूम देखने को मिली। जहां दोनों ही कपल के परिजनों ने इन सारे फंक्शन्स में खूब चार चांद लगाया हैं। ऐसे में अब आज आखिरकार ये दोनों कपल हमेशा के लिए एक हो जाएंगे। जहां शादी से जुडी अब कुछ खास अपडेट सामने आ रही हैं।

image 938139 1

दरअसल कल रात परिणीति और राघव की संगीत सेरेमनी थी जिसमें पंजाबी सिंगर नवराज हंस ने परफॉर्म किया। जिसकी एक वीडियो भी सामने आई हैं जो इस वक़्त इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। सामने आए एक वीडियो में पंजाब के सीएम भगवंत मान को उनके गानों पर थिरकते हुए देखा गया हैं। ऐसे में आज शादी की आगे की रश्में पूरी की जाएगी।

image 745505

बता दे की परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आज एक-दूजे के हो जाएंगे। कपल आज यानी 24 सितंबर को उदयपुर के होटल लीला एंड ताज पैलेस में शादी के बंधन में बंधेगा। वही रिपोर्ट्स की माने तो अब शादी से जुडी कई अपडेट सामने आ रही हैं जिसमें कहा जा रहा हैं की दोपहर 1 बजे राघव की सेहराबंदी होगी जिसके बाद दोपहर 2 बजे परिणीति की बारात आएगी फिर 3 बजकर 30 मिनट पर जयमाला का कार्यक्रम होगा। उसके बाद शाम के 4 बजे परिणीति-राघव फेरे लेंगे। वही फेरे के बाद शाम के 6 बज कर 30 मिनट पर परिणीति की विदाई होगी।

image 9292379

बता दे की परिणीति और राघव की शादी के लिए काफी कड़ी सुरक्षा राखी गयी हैं। सुरक्षा के लिहाज से झील के कोने-कोने पर 100 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए जाएंगे। शादी की तस्वीरें बाहर ना जाएं इसके लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं।

346583054 266052892562882 2217076626319592560 n

होटल में एंट्री करने वालों के मोबाइल कैमरे पर ब्लू कलर का टेप चिपका दिया जाएगा। ताकि पूरी सेरेमनी में किसी तरह का वीडियो न बनाया या तस्वीर ना ली जा सके। राजस्थान के उदयपुर में होने जा रही इस रॉयल वेडिंग में बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियां भी शादी में शरीक हो रही हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।