रणबीर-आलिया की वेडिंग कार्ड पर हुई भारी गड़बड़ी, आपने नोटिस किया? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रणबीर-आलिया की वेडिंग कार्ड पर हुई भारी गड़बड़ी, आपने नोटिस किया?

कपल का वेडिंग कार्ड अब काफी वायरल हो रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस वायरल

भले ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी खत्म हो चुकी हैं और दोनों स्टारकास्ट अब अपने काम पर भी वापस लौट चुके हैं। लेकिन अभी भी रणबीर और आलिया की शादी की खबरों से पूरा सोशल मीडिया भरा पड़ा है।  इस बीच कपल का वेडिंग कार्ड अब काफी वायरल हो रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस वायरल कार्ड में एक बड़ी मिस्टेक हो गई है। जिस वजह से कपल को काफी ट्रोल किया जा रहा है।
1650447138 278523656 673981963859158 7319615099299540474 n
वायरल हुआ रणबीर आलिया की शादी का कार्ड
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। और अब  धीरे-धीरे करके सभी फंक्शन्स की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। और अब फैंस को इंतजार है कि ये ब्यूटीफुल कपल आखिर हनीमून के लिए कहां जाने का फैसला करेगा? लेकिन इसी बीच रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के वेडिंग कार्ड की फोटो इंटरनेट पर आ गई है जिसमें खूबसूरत से कार्ड पर आलिया और रणबीर की शादी से जुड़ी पूरी डिटेल्स दी गई हैं। 
1650447156 alia ranbir wedding inviteशादी के कार्ड में यहां हुई बड़ी गड़बड़ी 
वही शादी की कार्ड वायरल होने के बाद कमेंट सेक्शन में कुछ फैंस जहां ये कह रहे हैं कि शादी के बाद कपल का वेडिंग कार्ड लीक हो गया है तो  वहीं दूसरी तरफ गौर करने की बात ये है कि वेडिंग कार्ड पर शादी की तारीख गलत छपी हुई नजर आ रही है। दरसअल इस वायरल हो रहे वेडिंग कार्ड पर शादी की तारीक शुक्रवार, 14 अप्रैल बताई गई है जबकि 14 अप्रैल को असल में गुरुवार था. अब ये शादी के कार्ड की फोटो असली है या नकली ये तो पता नहीं. लेकिन इस फोटो में छपी गलती आप आसानी से पता लगा सकते हैं।  
1650447287 screenshot 2
पहले भी वायरल हुई थी शादी की कार्ड
1650447205 278385964 120632197250899 4493509974979063024 n
बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ये पहली शादी की कार्ड वायरल नहीं हुई हैं बल्कि इससे पहले भी शादी से ठीक पहले एक वेडिंग कार्ड वायरल हुई थी। जिसे बाद में फर्जी पाया गया। वही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की तरफ से अभी तक अपनी शादी के कार्ड की फोटो रिवील नहीं की गई है। जहां तक बात है दोनों की शादी की तो दोनों ने मुंबई में ही अपने घर से एक छोटे से फंक्शन में फेरे लिए। और पूरी शादी वही से संपन्न हुई थी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।