Salman Khan की फिल्म KkBKKJ की रिलीज डेट में आया बदलाव, Shehnaaz Gill ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Salman Khan की फिल्म KkBKKJ की रिलीज डेट में आया बदलाव, Shehnaaz Gill ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी!

बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान इन दिनों खूब लाइमलाइट में बने हुए हैं। दरअसल एक्टर

बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान इन दिनों खूब लाइमलाइट में बने हुए हैं। दरअसल एक्टर इन दिनों पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं। दरअसल एक तरफ जहां लगातर सलमान को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। तो वही दूसरी तरह भाईजान की मोस्ट अवेटेड फिल्म किसी का भाई किसी की जान के रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच अब फिल्म की रिलीज डेट में अब्दलाव की खबर भी सामने आ रही हैं। 
1679811798 310731449 561387472454265 5360125152976655195 n
दरअसल उड़ती-उड़ती खबरे यह सामने आ सामने आ रही हैं सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म किसी का भाई किसी की जान के रिलीज डेट में बदलाव कर दिया गया है, और बात की जानकारी इस फिल्म से डेब्यू करने जा रही शहनाज कौर गिल ने दी हैं। बता दे की 25 मार्च को शहनाज गिल ने एक वीडियो शेयर किया है। 

इस वीडियो से ज्यादा कैप्शन ने फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा। शहनाज गिल ने कैप्शन में लिखा ’30 डे टू किसी का भाई किसी की जान’। अगर इस हिसाब से देखा जाए तो फिल्म की रिलीज डेट 24 अप्रैल होने वाली है। इस वीडियो में एक्ट्रेस ‘जी रहे थे हम’ गाने पर मस्ती करती दिखीं। 
1679811834 317705024 955966995377525 8728866525016441482 n
सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान की पहले रिलीज डेट 21 अप्रैल यानी ईद के दिन बताई जा रही थी। लेकिन शहनाज गिल के इस पोस्ट के सामने आने के बाद फिल्म की रिलीज डेट अब अलग नजर आ रही हैं। बता दे की भाईजान के इस फिल्म से कई बिग बॉस कंटेस्टेंट अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। जिसमे शहनाज गिल के साथ-साथ अब्दु रोज़िक का नाम भी शामिल हैं। 
1679811846 94590465
बता दे की किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान के साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर पूजा हेगड़े नजर आने वाली हैं। 
बता दे की सलमान खान की ये फिल्म काफी टाइम बाद ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी। 
1679811895 42a24a49c0a68900210b666354b5c6cd1679387627084410 original
 जिसका फैंस काफी समय से इंतजार भी कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ने की वजह से फैंस काफी उदास भी दिखाई दे रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।