साउथ सुपरस्टार विक्रम को लेकर हाल ही मे एक बूरी खबर सामने आई थी। ये खबर सुन उनके चाहने वालो को बड़ा झटका लगा था। रिपोर्ट्स थी कि विक्रम की अचानक तबियत बिगड़ गयी और वो अस्पताल में भर्ती है। कहा तो ये भी गया कि उन्हें हार्ट अटैक आया है जिसके बाद ये खबरे तेज़ी से वायरल हो रही थीं। सीने में दर्द की शिकायत के बाद चेन्नई के अस्पताल में भर्ती हुए एक्टर को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था कि उन्हें हार्ट अटैक आया है।
हालांकि इस पूरे मामले पर एक्टर के बेटे ने रिएक्शन देते हुए पिता का हेल्थ अपडेट दिया है। साउथ एक्टर विक्रम के बेटे ध्रुव ने दिल का दौरा पड़ने की सभी खबरों को अफवाह बताते हुए इसे खारिज कर दिया है। उन्होंने बताया कि उनके पिता को दिल का दौरा नहीं पड़ा है और हर जगह चल रही खबर महज अफवाह है।
दरअसल, बीते दिन अपरिचित फेम एक्टर विक्रम के अस्पताल में भर्ती होने के बाद मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था कि उन्हें हार्ट अटैक आया है, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया है। लेकिन अब इस पूरे मामले में विक्रम के बेटे ने हेल्थ को लेकर एक नया अपडेट दिया है। पिता की हेल्थ अपडेट देते हुए ध्रूव में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर हार्ट अटैक के सभी रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया है।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘डियर फैंस और वेल विशर्स अप्पा को सीने में हल्की तकलीफ थी, जिसके लिए उनका इलाज जारी है। लेकिन उन्हें दिल का दौरा नहीं पड़ा है, जैसा कि झूठी रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है। हम इन अफवाहों को सुनकर दुखी हैं। ऐसा कहा जा रहा है, इसलिए हम रिक्वेस्ट करते हैं कि इस समय हमारे परिवार भी प्राइवेसी का ध्यान रखें। हमारे चियान ठीक हैं।’
ध्रूव ने आगे लिखा कि, ‘उन्हें एक दिन में अस्पताल से छुट्टी मिलने की भी उम्मीद है। हमें उम्मीद है कि इस बयान से सभी को क्लैरिटी मिलेगी और भरोसा हो गया होगा ताकि इन झूठी अफवाहों पर अंकुश लग सके।’ वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेता इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पोन्नियिन सेलवन 1 को लेकर चर्चाओं में है। हाल ही में इस फिल्म का टीजर पांच भाषाओं में जारी किया गया है, जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं।