Mannara Chopra के पिता के निधन से परिवार में छाया मातम, एक्ट्रेस का छलका दर्द - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mannara Chopra के पिता के निधन से परिवार में छाया मातम, एक्ट्रेस का छलका दर्द

पिता के निधन से एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मन्नारा के पिता रमन राय हांडा का 16 जून 2025 को निधन हो गया। 71 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया जा रहा है कि मन्नारा चोपड़ा के पिता पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज भी जारी था, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।

‘बिग बॉस 18’ की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मन्नारा के पिता रमन राय हांडा का 16 जून 2025 को निधन हो गया। 71 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इस दुखद खबर की जानकारी खुद मन्नारा चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी, जिसके बाद से चोपड़ा परिवार में मातम का मौहाल छाया हुआ है.

कैसे हुआ निधन

बताया जा रहा है कि मन्नारा चोपड़ा के पिता पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज भी जारी था, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। दुख की बात ये रही कि मन्नारा चोपड़ा ने फादर्स डे के एक दिन बाद ही अपने पिता को खो दिया, जो उनके लिए किसी सदमे से कम नहीं था.

Mannara Chopra

मन्नारा ने शेयर किया पोस्ट

बता दें, मन्नारा ने अपने पिता के निधन की सूचना देते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर की। उन्होंने लिखा, “बहुत दुख और भारी मन के साथ हम आपको सूचित कर रहे हैं कि हमारे प्यारे पिता, हमारे परिवार की ताकत, रमन राय हांडा जी अब हमारे बीच नहीं रहे। वह 16 जून 2025 को इस दुनिया को छोड़कर चले गए।” मन्नारा की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और उनके फैंस व इंडस्ट्री के लोग लगातार उन्हें सांत्वना दे रहे हैं।

CBFC से ‘Sitaare Zameen Par’ को मिली क्लीन चीट, Aamir Khan को मिली बड़ी राहत

पिता को किया याद

मन्नारा और उनके पिता के रिश्ते बेहद खास थे। वह अक्सर अपने इंटरव्यूज और बातचीत में अपने पिता से जुड़ी कई बाते बताती थी। मन्नारा हमेशा कहती थीं कि उनके जीवन में उनके पिता का सबसे बड़ा प्रभाव रहा है। उन्होंने अपने पिता से ही मेहनत, ईमानदारी और अपने सिद्धांतों पर डटे रहना सीखा। मन्नारा को कई बार यह कहते हुए भी सुना गया कि उनके पिता उनके जीवन की सबसे बड़ी प्रेरणा है.

Mannara Chopra

क्या करते थे रमन राय के पिता

रमन राय हांडा पेशे से वकील थे और दिल्ली हाईकोर्ट के जाने-माने वकीलों में उनकी गिनती होती थी। उन्होंने अपने करियर में कई अहम मुकदमे लड़े और वकालत के क्षेत्र में बड़ा नाम कमाया। इसके अलावा वह एक समाजसेवी भी थे, जो सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते थे। उन्हें समाज की बेहतरी के लिए काम करना बेहद पसंद था। इतना ही नहीं, रमन राय हांडा को राजनीति में भी गहरी रुचि थी। हालांकि उन्होंने कभी सक्रिय रूप से राजनीति में कदम नहीं रखा, लेकिन देश के अहम मुद्दों पर वह हमेशा बेबाक राय रखते थे। मन्नारा चोपड़ा के पिता के निधन से न सिर्फ उनके परिवार बल्कि उनके करीबी और फैंस भी बेहद दुखी है। सभी सोशल मीडिया के जरिए मन्नारा और उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत और सांत्वना दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।