चारु असोपा और राजीव सेन का रिश्ता कुछ ऐसा है जिसपर दुनिया की नज़रे बनी रहती है। आये दिन इस कपल के रिश्ते को लेकर कोई न कोई कोई खबर सुर्खियों में छाई रहती है। कभी इनके प्यार की हदे पार हो जाती है, तो कभी इनकी टकरार के किस्से मशहूर हो जाते है। इनका रिलेशनशिप कुछ ऐसा है जो दुनिया के साथ- साथ शायद इनके भी समझ में नहीं आता।
पहले इनकी लड़ाई होती है फिर बात इतनी बिगड़ जाती है कि डाइवोर्स तक की नौबत आ जाती है। लेकिन फिर अचानक ये दोनों सुलह करके लोगो को चौंका देते है। यही सिलसिला लम्बे वक़्त से चलता आ रहा है। इसी बीच एक बार फिर उनके रिश्ते को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। खबरों की माने तो इस कपल के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा।
ऐसा लग रहा है कि फिर से इन दोनों में अनबन हो गयी है। चारु और राजीव के पैचअप के बाद इनकी मैरिड लाइफ पर फिर से मुश्किल के बादल मंडरा रहे है। आपको बता दे, ये सब खबरे यूं ही नहीं उड़ रही, बल्कि इसके पीछे एक बड़ा कारण है। रिपोर्ट्स की माने तो, चारु और राजीव ने एक बार फिर एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है।
बात सिर्फ इतनी- सी नहीं है बल्कि राजीव ने तो हाल में शेयर की गई सभी फैमिली फोटो को भी अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया है। जिसे देखने के बाद तो यही लग रहा है कि इन दोनों ने अब दुबारा अलग होने का मन बना लिया है। चारु और राजीव के रिश्ते में फिर खटास आ गई है।
लेकिन ऐसा क्या हुआ कि दुबारा ये उसी मोड़ पर आ गए, इस बात का अभी खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन ये ये सब देखकर अब इस कपल के फैंस ज़रूर निराश होने वाले है। साथ ही इनकी फैमिली जिसने इन्हे मिलाने की हर मुमकिन कोशिशे की है उनका भी दिल टूट जायेगा।