अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय के रिश्तों में पड़ी दरार? जानें क्यों उठ रही तलाक की अफवाह
Girl in a jacket

अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय के रिश्तों में पड़ी दरार? जानें क्यों उठ रही तलाक की अफवाह

इंटरनेट पर इन दिनों बॉलीवुड के दो होनहार कलकारों का नाम जमकर वायरल हो रहा हैं। बता दे की ये नाम कोई और नहीं बल्कि मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या राय (aishwarya rai) और उनके पति अभिषेक बच्चन(abhishek bachcha) का हैं। लेकिन उनका नाम अभी उनके किसी फ़िल्मी प्रोजेक्ट्स या फिर किसी फैशन इवेंट के लिए नहीं हैं बल्कि उनके आपसी सम्बन्ध को लेकर वायरल हो रहे हैं। दरअसल काफी समय से बॉलीवुड गलियारों में यह खबर वायरल हो रही हैं की ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्तों में मनमुटाव आ गया हैं। और अब ये मनमुटाव काफी ज्यादा बढ़ता हुआ भी दिख रह हैं।

abhishek aishwarya divorce

ऐसे में आज के इस रिपोर्ट में हम आपको वो मुख्य कुछ कारण बताने जा रहे हैं। जिसकी वजह से आपको भी लगने लगेगा की दोनों के बीच चीजे ठीक नहीं चल रही हैं।

NMACC पार्टी में अकेली दिखी ऐश्वर्या राय

पहला कारन – बॉलीवुड के सारे ही पार्टीज में ऐश्वर्या का अकेले भाग लेना,ऐश्वर्या को बीते कुछ इवेंट्स में अकेले शिरकत करते देखा गया है। हाल ही में ऐश्वर्या, मुंबई में आयोजित नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (NMACC) के उद्घाटन समारोह में बेटी आराध्या बच्चन के साथ पहुंची थीं। एक्ट्रेस ने पैपराजी को पोज भी दिए, लेकिन अभिषेक बच्चन नदारद दिखे।

abhishek aishwarya divorce

बेटी के साथ अकेले मनाया जन्मदिन

दूसरे कारण – एक समय में बॉलीवुड के पसंदीदा रहे इस जोड़े की काफी समय से एक साथ तस्वीरें नहीं ली गई हैं, जिससे उनकी शादी की स्थिति के बारे में भी सवाल उठने लगे हैं। इसी के साथ ऐश्वर्या का अपनी बेटी के साथ अकेले जन्मदिन मनाने की अफवाहों को और हवा मिली।

abhishek aishwarya divorce

फिल्म क्रिटिक उमैर संधू के ट्वीट से मिली हवा

तीसरे कारण – अब चर्चा को और बढ़ाते हुए, कंट्रोवर्सियल फिल्म क्रिटिक उमैर संधू ने हाल ही में एक ट्वीट किया, जिसमें दावा किया गया कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने ‘आधिकारिक तौर पर एक दूसरे को छोड़ने का फैसला ले लिया हैं’

abhishek aishwarya divorce

umair sandhu tweet

पारिवारिक कलेश का लगाया जा रहा अनुमान

चौथे कारण – हाल ही में यह खबर सुनने को मिली थी की अमिताभ बच्चन ने अपना ‘प्रतीक्षा’ बंगला अपनी बेटी श्वेता बच्चन के नाम कर दिया हैं। जिसके बाद से ही लगातार यह खबर वायरल हो रही हैं की पारिवारिक कलेश की वजह से बिग बी ने ऐसा काम किया हैं।

abhishek aishwarya divorce

सैम बहादुर की स्क्रीनिंग में अकेले पहुंचे अभिषेक 

पांचवे कारण – पिछले तीन महीने से ऐश्वर्या और अभिषेक कही भी किसी भी इवेंट में एक साथ नहीं दिखे हैं। मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में भी ऐश्वर्या अकेली ही आई थी। इसी के साथ हाल ही में विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर (Sam Bahadur) की स्क्रीनिंग में भी अभिषेक अकेले ही पहुंचे थे। जिसे देखने के बाद लोगों का शक और भी ज्यादा यकीन में बदलने लगा।

abhishek aishwarya divorce

वही कुछ और कारणों की बात करे तो कुछ दिन पहले पेरिस फैशन वीक पहुंची थी ऐश्वर्या और उस दौरान नव्या ने वहां पर रैंप वाक किया था .वही नव्या को सपोर्ट करने के लिए उनकी मा श्वेता बच्चन और नानी जाया मौजूद थी। दोनों शो में आगे बैठकर नव्या को शो में चीयर करते हुए नजर आई। लेकिन वहां पर ऐश्वर्या और आराध्य ने जया, श्वेता और नव्या से दुरी बनाकर रखी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।