Kapil Sharma और Krishna Abhishek के बीच फिर हुआ मन मुटाव? USA ट्रिप पर इस वजह से नहीं होंगे शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kapil Sharma और Krishna Abhishek के बीच फिर हुआ मन मुटाव? USA ट्रिप पर इस वजह से नहीं होंगे शामिल

कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा अपने शो के चलते खूब चर्चाओं में बने रहते है।

कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा अपने शो के चलते खूब चर्चाओं में बने रहते है। वही मशहूर कॉमेडियन इन दिनों खूब चर्चाओं में बने हुए है क्योकि इन दिनों कपिल का शो अच्छा खासा बज बनता दिखाई दे रहा है। वही इस शो में आए दिन कोई न को सितारा अपनी फिल्म का प्रमोशन करता दिखाई देता है। 
1686557528 349171678 977695800331877 2215708575622640983 n
इन दिनों कपिल के शो से लेकर खबर सामने आई है जिसमें ये बताया गया है कि एक बार फिर कृष्णा और कपिल के बीच खटपट हो गई है। दरअसल कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी टीम US टूर पर जाने के लिए तैयार है। हर साल की तरह इस साल भी कपिल की टीम टूर कर लोगों को एंटरटेन करती देगी। 
1686557583 343297249 741257860809096 6538570225630931219 n
हलाकि इस बार गौर करने वाली बात ये है कि इस अमरीकी टीम का हिस्सा कृष्णा अभिषेक नहीं होंगे। यही वजह है कि लोग इन दोनों के ऊपर काफी चर्चा करते दिखाई दे रहे है। वही इसी बीच ये भी बताया जा रहा है कि  कपिल और कृष्णा अभिषेक के बीच एक बार फिर से मनमुटाव हो गया है। 
1686557545 349513066 177819231911875 1806245607119422183 n
कपिल और उनकी टीम ने खुलासा किया है कि  कि उन सभी को यूएस का वीजा मिल चुका है लेकिन कृष्णा अभिषेक अमेरिका नहीं जाने वाले हैं क्योंकि कृष्णा के प्रोजेक्ट्स की डेट्स वही पड़ रही हैं जो कपिल के यूएस टूर की हैं। यही वजह है कि कृष्णा यूएस जाने वाली टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
1686557620 348852485 261327402948038 7747057868987443018 n
लेकिन बता दे इन सभी चर्चाओं के बीच ये बात सच है कि दोनों के बीच कुछ नहीं हुआ है सबकुछ ठीक है। कृष्णा अभिषेक के पास काम है जिसके कारण वो इस त्रिपका हिस्सा नहीं है लेकिन बाद में USA जरूर जाएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।