कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा अपने शो के चलते खूब चर्चाओं में बने रहते है। वही मशहूर कॉमेडियन इन दिनों खूब चर्चाओं में बने हुए है क्योकि इन दिनों कपिल का शो अच्छा खासा बज बनता दिखाई दे रहा है। वही इस शो में आए दिन कोई न को सितारा अपनी फिल्म का प्रमोशन करता दिखाई देता है।
इन दिनों कपिल के शो से लेकर खबर सामने आई है जिसमें ये बताया गया है कि एक बार फिर कृष्णा और कपिल के बीच खटपट हो गई है। दरअसल कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी टीम US टूर पर जाने के लिए तैयार है। हर साल की तरह इस साल भी कपिल की टीम टूर कर लोगों को एंटरटेन करती देगी।
हलाकि इस बार गौर करने वाली बात ये है कि इस अमरीकी टीम का हिस्सा कृष्णा अभिषेक नहीं होंगे। यही वजह है कि लोग इन दोनों के ऊपर काफी चर्चा करते दिखाई दे रहे है। वही इसी बीच ये भी बताया जा रहा है कि कपिल और कृष्णा अभिषेक के बीच एक बार फिर से मनमुटाव हो गया है।
कपिल और उनकी टीम ने खुलासा किया है कि कि उन सभी को यूएस का वीजा मिल चुका है लेकिन कृष्णा अभिषेक अमेरिका नहीं जाने वाले हैं क्योंकि कृष्णा के प्रोजेक्ट्स की डेट्स वही पड़ रही हैं जो कपिल के यूएस टूर की हैं। यही वजह है कि कृष्णा यूएस जाने वाली टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
लेकिन बता दे इन सभी चर्चाओं के बीच ये बात सच है कि दोनों के बीच कुछ नहीं हुआ है सबकुछ ठीक है। कृष्णा अभिषेक के पास काम है जिसके कारण वो इस त्रिपका हिस्सा नहीं है लेकिन बाद में USA जरूर जाएंगे।