Kashmiri लोगों के दिलों में बहुत प्यार, Nawazuddin Siddiqui ने पहलगाम हमले पर जताया गुस्सा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kashmiri लोगों के दिलों में बहुत प्यार, Nawazuddin Siddiqui ने पहलगाम हमले पर जताया गुस्सा

कश्मीरियों की मेहमाननवाजी की नवाजुद्दीन ने की तारीफ

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पहलगाम आतंकी हमले पर गहरा दुख और गुस्सा जाहिर किया, जिसमें 27 निर्दोष लोगों की जान गई। उन्होंने कश्मीर के लोगों की आतिथ्य सत्कार की प्रशंसा की और कहा कि उनका प्यार पैसों से भी ऊपर है। नवाज ने इस हमले के खिलाफ देश की एकजुटता की सराहना की और दोषियों को सजा मिलने की उम्मीद जताई।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें, इस हमले में 27 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिसके बाद से ही आम जनता से लेकर राजनेता और फिल्मी सितारे भी इस हमले की निंदा कर रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नवाज ने दुख और गुस्सा जाहिर करते हुए कश्मीर के लोगों के प्रति अपना प्यार भी जताया।

बेहद शर्मनाक घटना

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि पहलगाम में जो हुआ, वह बेहद शर्मनाक और दुखद है। उन्होंने कहा, “हम सभी को इस हमले पर बहुत गुस्सा है। हमारी सरकार इस पर काम कर रही है और उम्मीद है कि जो लोग इस हमले के जिम्मेदार हैं, उन्हें जल्द सजा मिलेगी।” नवाज ने यह भी कहा कि इस हमले का सबसे बड़ा असर कश्मीर के पर्यटन पर पड़ा है, जो वहां के लोगों की आजीविका का एक अहम जरिया है।

nawazuddin siddiqui 1

अपनापन पैसों से भी ऊपर

एक्टर ने अपनी बातचीत में कश्मीरियों की हॉस्पिटैलिटी की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “मैंने खुद वहां जाकर देखा है कि कश्मीर के लोग किस तरह दिल खोलकर पर्यटकों का स्वागत करते हैं। उनका प्यार और अपनापन पैसों से भी कहीं ऊपर है। जब भी कोई कश्मीर से लौटता है, तो वहां के लोगों की तारीफ करते नहीं थकता। ये सचमुच कश्मीरियों की महानता को दिखाता है।”

Nawazuddin Siddiqui 4

पूरा देश एकजुट है

नवाज ने आगे कहा कि इस मुश्किल समय में पूरा देश एकजुट है, चाहे वह किसी भी धर्म या समुदाय से ताल्लुक रखता हो। “चाहे हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख हो या ईसाई, सब मिलकर इस हमले के खिलाफ खड़े हैं। यह हमारी एकता और मजबूती का प्रमाण है। इस तरह की घटनाएं हमारे जज़्बे को तोड़ नहीं सकतीं, बल्कि हमें और भी करीब ले आती हैं।”

nawazuddin siddiqui 2Exclusive Interview with Vikram Kochhar Talks about Sacred Games| Nawazuddin Siddiqui | Dunki & More

वीडियो वायरल

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को हुए इस हमले को साल 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है। इस हमले ने देशभर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। शहीद हुए मासूम लोगों के परिवारों के दर्द ने पूरे देश को हिला दिया है। सरकार ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

pahalgam attack

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भी उनकी खूब तारीफ हो रही है। इसके साथ ही उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फिलहाल, पूरा देश पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और न्याय की उम्मीद कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।