फिल्म 'रक्षा बंधन' को बॉयकॉट करने की उठी मांग, फिल्म की राइटर के पुराने ट्वीट पर भड़का लोगों का गुस्सा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म ‘रक्षा बंधन’ को बॉयकॉट करने की उठी मांग, फिल्म की राइटर के पुराने ट्वीट पर भड़का लोगों का गुस्सा

आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज के पहले ही विवादों में बनी हुई है। फिल्म ‘लाल

आमिर खान की
फिल्म
लाल सिंह चड्ढा‘  रिलीज के पहले ही विवादों में बनी हुई है। फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को रिलीज होने
वाली है और इसी दिन अक्षय कुमार की फिल्म
रक्षा बंधन भी रिलीज होने वाली है। दोनों फिल्म के बीच इस दिन जबरदस्त क्लैश होने
वाला है। 
ताजुब की बात ये है कि एक ही दिन रिलीज होने
वाली दोनों फिल्मों को
बॉयकॉट करने की
मांग होने लगी है।

1659506206 289119224 130067889704297 753018895026538279 n

ट्विटर पर अक्षय
कुमार की अपकमिंग फिल्म
रक्षा बंधन
को बॉयकॉट करने की मांग हो रही है। इस फिल्म की
स्क्रिप्ट कनिका ढिल्लों ने लिखी है। कनिका ढिल्लों के सोशल मीडिया पर कुछ ट्वीट सामने आए हैं
। उन्होंने अपने ट्वीट में जाहिर तौर पर भाजपा और
पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है,
जिसके बाद अब इस
फिल्म को लेकर विवाद खड़ा होता दिख रहा है।

1659506182 untitled(4)

कनिका ढिल्लों के
इन ट्वीट के बाद अब कुछ लोगों यह दावा कर रहे है कि उन्होंने कई बार हिंदू
मान्यताओं और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है जिसके बाद अब उनकी फिल्म का
बहिष्कार होना चाहिए। कनिका ढिल्लों के ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे
हैं। कनिका के ट्वीट का तो विरोध हो ही रहा है , लेकिन इसी बीच कुछ यूजर्स ने अक्षय
के पुराने ट्वीट भी शेयर किए है।

1659506248 fzks44 acaaouup

अक्षय का एक ट्वीट
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें अक्षय ने महाशिवरात्रि की बधाई देते
हुए दूध बर्बाद करने की बजाए किसी गरीब को देने की बात कही थी।
उनके इस ट्वीट का जवाब
देते हुए एक यूजर ने लिखा
है कि रक्षा बंधन पर पैसे बर्बाद करने के
बजाय कुछ गरीब भाई और बहन को खिलाते हैं।

1659506327 new project 2022 08 02t164317.359

फिल्म ‘रक्षाबंधन’ का विरोध इस कदर हो रहा है कि अब तो ट्विटर पर ‘बायकॉट रक्षा बंधन’ ट्रेंड होने लगा
है। कनिका ढिल्लों के पुराने ट्वीट को शेयर करते हुए अब कई लोग फिल्म
रक्षा बंधन को न देखने की अपील कर रहे है। अक्षय की फिल्म रक्षा बंधन‘ 11 अगस्त को सिनेमाघरों
में रिलीज होने वाली है। फिल्म
रक्षा बंधन
का क्लैश आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढासे होने वाला है। अब देखना यह है कि दोनों फिल्मों का विरोध होने के बीच जब यह
फिल्में रिलीज होगी तो क्या होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।