सदी के महानायक
अमिताभ बच्चन का नाम आज पूरे देश में बड़े ही प्यार और सम्मान के साथ लिया जाता
है। आज अमिताभ बच्चन अपना 80वां जन्मदिन मना
रहे है और ऐसे मौके पर उनके फैंस के साथ साथ कई जाने माने सितारें भी उन्हें जन्मदिन
की ढेर सारी बधाई दे रहे है। अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री का सिर्फ एक नाम नहीं है,
बल्कि उनका ऐसा मुकाम है कि आज लोग उन्हें भगवान का दर्जा देते है। ऐसा हम इसलिए
कह रहे है क्योंकि देश का एक ऐसा शहर है जहां पर अमिताभ बच्चन का मंदिर है जहां हर
रोज उनकी पूजा की जाती है।
अमिताभ बच्चन
लोगों के लिए सिर्फ एक एक्टर नहीं है, बल्कि अपनी कड़ी मेहनत और सालों के करियर में अपने काम से अमिताभ बच्चन ने लोगों के दिलों में ऐसी जगह बनाई है, जिसके लिए उन्हें एक भगवान का
दर्जा मिला हुआ है। बिग बी के फैंस के लिए वो किसी भगवान से कम नहीं है और इसकी एक
झलक बंगाल के कोलकाता शहर में देखने को भी
मिलती है। दरअसल, कोलकाता में बिग बी का शानदार मंदिर बनवाया गया है जहां नियम से
रोज पूजा की जाती है।
बता दें कि कोलकाता
में अमिताभ बच्चन फैंस असोशिएशन ने कई साल पहले अमिताभ बच्चन का एक मंदिर बनवाया
था, जहां पर अमिताभ बच्चन की मूर्ती है। इस मंदिर में रोज नियम से अमिताभ बच्चन
की पूजा की जाती है। उनकी पूजा के लिए 6 मिनट की फिल्मी आरती, 9 पन्ने की अमिताभ
चालीसा और संकट मिटाने के लिए ‘अमिताभ नम:’
का जाप होता है। इस मंदिर में सदी के महानायक की पूजा किस तरह से
की जाती है, इसे देखने के लिए देश विदेश से बड़ी तादात में लोग यहां पहुंचते
है।
बता दें कि बिग
बी की मूर्ति की पूजा करने के साथ ही यहां उनके सफेद जूतों की पूजा भी की जाती है।
हर रोज इसी तरह से पूजा तो की ही जाती है ,लेकिन हर साल उनके जन्मदिन के मौके पर पूजा
के साथ-साथ उनकी कुशलता और अच्छे स्वास्थ्य के लिए हवन भी करवाया जाता है। बता दें
कि अमिताभ बच्चन से पहले यहां पर उनके माता-पिता हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन
की पूजा की जाती है और फिर उनकी पूजा होती है।
बता दें कि इस
मंदिर के संस्थापक संजय पटोदिया नाम के शख्स हैं, जो इस मंदिर के जरिए समाज कल्याण
के काम कर करते रहते है। जब अमिताभ बच्चन को पता चला कि कोलकाता
में उनका मंदिर बनवाया गया है तो ये जानकर वो काफी भावुक हो गए थे और उन्होंने संजय
पटोदिया को चिट्ठी लिखकर कहा था कि उन्हें इंसान ही रहने दें और भगवान का दर्जा न
दें। अब अमिताभ बच्चन भले ही लोगों से उन्हें भगवान का दर्जा न देने की अपील कर
चुके हो, लेकिन फैंस के प्यार ने उन्हें जो दर्जा दिया है, वो शायद उनके कहने पर
भी कम नहीं होने वाला है।