इस शहर में मौजूद Big-B के मंदिर में रोज होती है 9 पन्ने की अमिताभ चालीसा, जन्मदिन के दिन होता है खास हवन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस शहर में मौजूद Big-B के मंदिर में रोज होती है 9 पन्ने की अमिताभ चालीसा, जन्मदिन के दिन होता है खास हवन

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम आज पूरे देश में बड़े ही प्यार और सम्मान के साथ

सदी के महानायक
अमिताभ बच्चन का नाम आज पूरे देश में बड़े ही प्यार और सम्मान के साथ लिया जाता
है। आज अमिताभ बच्चन अपना
80वां जन्मदिन मना
रहे है और ऐसे मौके पर उनके फैंस के साथ साथ कई जाने माने सितारें भी उन्हें जन्मदिन
की ढेर सारी बधाई दे रहे है। अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री का सिर्फ एक नाम नहीं है,
बल्कि उनका ऐसा मुकाम है कि आज लोग उन्हें भगवान का दर्जा देते है। ऐसा हम इसलिए
कह रहे है क्योंकि देश का एक ऐसा शहर है जहां पर अमिताभ बच्चन का मंदिर है जहां हर
रोज उनकी पूजा की जाती है।

1665472059 266377934 284640573468109 6348687644606192889 n

अमिताभ बच्चन
लोगों के लिए सिर्फ एक एक्टर नहीं है, बल्कि अपनी कड़ी मेहनत और सालों के करियर में अपने काम से अमिताभ बच्चन ने लोगों के दिलों में ऐसी जगह बनाई है, जिसके लिए उन्हें एक भगवान का
दर्जा मिला हुआ है। बिग बी के फैंस के लिए वो किसी भगवान से कम नहीं है और इसकी एक
झलक बंगाल के कोलकाता शहर में देखने को भी
मिलती है। दरअसल, कोलकाता में बिग बी का शानदार मंदिर बनवाया गया है जहां नियम से
रोज पूजा की जाती है।

Life-size statue of Amitabh Bachchan installed at temple in Kolkata

बता दें कि कोलकाता
में अमिताभ बच्चन फैंस असोशिएशन ने कई साल पहले अमिताभ बच्चन का एक मंदिर बनवाया
था, जहां पर अमिताभ बच्चन की मूर्ती है। इस मंदिर में रोज नियम से अमिताभ बच्चन
की पूजा की जाती है। उनकी पूजा के लिए
6 मिनट की फिल्मी आरती,  9 पन्ने की अमिताभ
चालीसा और संकट मिटाने के लिए
अमिताभ नम:
का जाप होता है। इस मंदिर में सदी के महानायक की पूजा किस तरह से
की जाती है, इसे देखने के लिए देश विदेश से बड़ी तादात में लोग यहां पहुंचते
है।

Amitabh Bachchan Temple In Kolkata Performs Yagna For Big B's Health!

बता दें कि बिग
बी की मूर्ति की पूजा करने के साथ ही यहां उनके सफेद जूतों की पूजा भी की जाती है।
हर रोज इसी तरह से पूजा तो की ही जाती है ,लेकिन हर साल उनके जन्मदिन के मौके पर पूजा
के साथ-साथ उनकी कुशलता और अच्छे स्वास्थ्य के लिए हवन भी करवाया जाता है। बता दें
कि अमिताभ बच्चन से पहले यहां पर उनके माता-पिता हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन
की पूजा की जाती है और फिर उनकी पूजा होती है।

1665472111 amitabh bachchan reveals he has received governmnet notices for his social media posts

बता दें कि इस
मंदिर के संस्थापक संजय पटोदिया नाम के शख्स हैं, जो इस मंदिर के जरिए समाज कल्याण
के काम कर करते रहते है। जब अमिताभ बच्चन को पता चला कि कोलकाता
में उनका मंदिर बनवाया गया है तो ये जानकर वो काफी भावुक हो गए थे और उन्होंने संजय
पटोदिया को चिट्ठी लिखकर कहा था कि उन्हें इंसान ही रहने दें और भगवान का दर्जा न
दें। अब अमिताभ बच्चन भले ही लोगों से उन्हें भगवान का दर्जा न देने की अपील कर
चुके हो, लेकिन फैंस के प्यार ने उन्हें जो दर्जा दिया है, वो शायद उनके कहने पर
भी कम नहीं होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।