टीवी के यह मशहूर सितारे इतने सालों बाद दिखते हैं इतने अलग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीवी के यह मशहूर सितारे इतने सालों बाद दिखते हैं इतने अलग

टीवी सीरियल्स ने हमारा बचपन भी बना दिया है। बता दें कि टीवी के कुछ ऐसे भी सीरियल्स

टीवी सीरियल्स ने हमारा बचपन भी बना दिया है। बता दें कि टीवी के कुछ ऐसे भी सीरियल्स हैं जो इतने शानदार होते हैं कि उनके किरदार हमें बड़े होने के बाद भी याद रहते हैं।

1 133

आपके भी ऐसे कुछ पसंदीदा शो रहे होंगे जिनके किरदारों के धुंधले चेहरे आपको अभी भी याद होंगे। आज हम आपको टीवी के पॉॅपुलर शो के किरदारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अब पहले की तरह बिल्कुल नहीं दिखते हैं।

1. झनक शुक्ला-करिश्मा का करिश्मा

1 132
टीवी की चाइल्ड अभिनेत्री झनक शुक्ला मशहूर अभिनेत्री सुप्रिया शुक्ला की बेटी हैं। सुप्रिया शुक्ला की बेटी झनक शुक्ला को आपने करिश्मा का करिश्मा में करिश्मा का किरदार निभाते हुए देखा था। बता दें कि यह सीरियल अमेरिकन साइंस फिक्शन शो स्मॉल वॉन्डर का हिंदी रीमेक था।

2. किंशुक वैद्य-शाकालाका बूम बूम

2 112

टीवी का सबसे फेमस शो शाकालाका बूम बूम तो सबको ही याद होगा। इस शो के बाद तो जादुई पंसिल का सबको ही क्रेज हो गया था। किंशूक वैद्य ही वह एक्टर हैं जो इस शो में संजू का किरदार निभाया था। संजू फिल्म राजू चाचा में भी नजर आएंगे। अब वह 26 साल के हो चुके हैं।

3. विशाल-डिजनी आवर

3 94

टीवी के फेमस अभिनेता विशाल मल्होत्रा 36 साल के हो चुके हैं। विशाल ने अब तक 18 टीवी सीरीज और 20 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। विशाल के शो होस्ट भी करते हैं। विशाल ने टीवी सीरीज से अपने कैरियर की शुरूआत की थी। डिजनी आवर नाम के शो से शुरूआत की थी।

4. हंसिका मोटवानी-शाकालाका बूम बूम

4 82

साउथ और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हंसिका मोटवानी ने साल 2001 में देश में निकला होगा चांद से अपने एक्टिंग की शुरूआत की थी। उसके बाद वह शो शाकालाका बूम बूम में नजर आईं। इस शो में उन्होंने करुणा का रोल निभाया था। अब हंसिका 25 साल की हो चुकी हैं।

5. तन्वी हेगड़े-सोन परी

5 72

तन्वी को आपने फेमस शो सोन परी में फ्रूटी के किरदार में देखा था। तन्वी सोन परी शो में लीड एक्ट्रेस में थीं। उनकी अब उम्र 25 साल हैं। अब तक तन्वी कई हिंदी फिल्मों और सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं।

6. करण वाही-रीमिक्स

6 55

करण वाही को आज एंकर और एक्टर के रुप में जाना जाता है। करण वाही ने साल 2014 में रीमिक्स नाम के शो से शुरूआत की थी। अब करण वाही 30 साल के हो चुके हैं और लाखों लोग उनकेदीवाने हैं।

7. मोना सिंह – जस्सी जैसी कोई नहीं

7 43

आज की पॉपुलर एक्ट्रेस मोना सिंह ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ से शुरू किया था। दर्शकों ने उनको जस्सी के रूप में काफी पसंद किया। मोना अब 35 साल की हैं और कई फिल्मों व सीरियल्स में नजर आ चुकी है।

8. श्रेया शर्मा – कसौटी जिंदगी की

8 29

साल 2001 से 2007 तक छोटे पर्दे के मशहूर सीरियल ‘कसौटी ज़िंदगी की’ में स्‍नेहा का किरदार निभाने वाली श्रेया शर्मा अब बड़ी हो चुकी हैं। श्रेया अब 19 साल की हैं। मूल रूप से हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं। हिंदी फिल्‍मों और टीवी से अध‍िक साउथ इंडियन फिल्‍मों में व्‍यस्‍त हैं। वह शाहरुख खान के साथ ‘क्‍या आप पांचवीं पास से तेज हैं’ में भी नजर आई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।