केआरके के घर में हुई चोरी, तिजोरी तोड़ सारा कैश चुराने वाला चोर सीसीटीवी फुटेज में आया नज़र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केआरके के घर में हुई चोरी, तिजोरी तोड़ सारा कैश चुराने वाला चोर सीसीटीवी फुटेज में आया नज़र

सलमान खान से पंगा लेने के बाद केआरके सुर्खियों में बने हुए हैं। इन दिनों वो मीका सिंह

सलमान खान से पंगा लेने के बाद केआरके सुर्खियों में बने हुए हैं। इन दिनों वो मीका सिंह से भी उलझते हुए नज़र आ रहे है। दोनों के बिच ट्विटर वॉर छिड़ी हुई है। जहां मीका केआरके पर भरी पड़ रहे है। जिसके बाद अब केआरके ने अपना ट्विटर हैंडल भी लॉक कर लिया और साथ ही अपने इंस्टाग्राम के कमेंट सेक्शन को लिमिटेड कर दिया है। लेकिन अब केआरके को लेकर नई खबर ये है कि उनके घर में चोरी हुई है, जिसका सीसीटीवी फुटेज खुद केआरके ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है।
1622530896 freepressjournal 2021 05 f6fb68d8 a2a4 45fc 88ba 4abb015ac40b untitled design 2021 05 29t134652 834
केआरके के घर में ये चोरी रात करीब 11:30 के आस-पास हुई है और इसका सीसीटीवी फुटेज उन्होंने शेयर करते हुए मुंबई पुलिस को टैग किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, वे मुझे डराना चाहते हैं लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं।
1622530924 chori 1
इस ट्वीट में केआरके ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा शायद सलमान खान की ओर ही था। उन्होंने लिखा- ‘वो गुंडा मुझे डराना चाहता है लेकिन मैं किसी कीमत पर डरने वाला नहीं हूं। उन्हें मेरा घर तोड़ने दो।’ 

केआरके ने इंस्टाग्राम पर भी सीसीटीवी फुटेज शेयर किया। केआरके ने इसके साथ बताया है कि ‘ये शख्स रात में मेरे घर में घुस आया। उसने तिजोरी तोड़ी और सारा कैश ले गया। उम्मीद है मुंबई पुलिस इसे जल्द पकड़ लेगी।’ आपको बता दे इस सीसीटीवी फुटेज में एक आदमी ताक झाक करता नज़र आ रहा है। वो बाद में घर में भी घुस जाता है और थोड़ी देर बाद निकलता हुआ भी नज़र आ रहा। 

1622530947 salman khan krk 1622116758
वही आपको बता दें, फिल्म ‘राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ के रिव्यू को लेकर केआरके और सलमान खान के बीच विवाद शुरू हुआ था। सलमान खान से पंगा लेते हुए केआरके ने उन्हें काफी भला बुरा कहा था। जब सलमान खान की ओर से उन पर मानहानि का मुकदमा किया गया तो केआरके और भी ज़्यादा खुलकर सलमान के खिलाफ बोलने लगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।