इमोशंस से भरा रहा दीया मिर्जा के लिए साल 2021, वीडियो में एक्ट्रेस ने बताया नियर डेथ एक्सपीरियंस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इमोशंस से भरा रहा दीया मिर्जा के लिए साल 2021, वीडियो में एक्ट्रेस ने बताया नियर डेथ एक्सपीरियंस

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा के लिए साल 2021 बेहद खास और इमोशनल मोमेंट्स से भरा रहा है। दीया

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा के लिए साल 2021 बेहद खास और इमोशनल मोमेंट्स से भरा रहा है। इस साल की शुरूआत में वह बिजनेसमैन वैभव रेखी के संग शादी के बंधन में बंधी और साल के मिड में आकर वह बेटे अव्यान को जन्म दे कर मां बनीं। दीया के लिए सारे पल बेहद खास और इमोशसन्स से भरे रहे, जिसकी झलक उन्होंने अपने लेटेस्ट वीडियो में दिखाया है। वीडियो में उन्होंने अपनी फैरीटेल वेडिंग से लेकर अपने मदरहुड की जर्नी को दिखाया है। 
1640947256 119856140 1114243848990162 7441323971485567564 n
दीया का 2021 का रिकैप वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर उनके फैंस बेहद खुश हैं। दीया मिर्जा ने अपने पोस्ट कैप्शन में साल 2021 का शुक्रिया किया है, क्योंकि इस साल उन्हें मां बनने का सौभाग्य मिला। इसके अवाला उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा कैसे वह मां बनने की दौरान वह मौत के करीब पहुंच गई थीं। उनके यह साल खुशियों के साथ ही साथ कई मुश्किलों से भी भरा रहा।
1640947265 148427413 452037725920500 5771073809683725867 n
वह कैप्शन में लिखती हैं- धन्यवाद #2021 मुझे माँ बनाने के लिए, यह शानदार पलों से भरा एक साल था, जिसमें मौत के करीब होने का अनुभव, हमारे बेटे के जन्म का शुरुआती समय जो बहुत ही कठिन समय था,  लेकिन समय अच्छी तरह से  सबक सीखा जाता है और कृतज्ञता गहरी होती है। सबसे बड़ी सीख – मुश्किल से मु्श्किल समय टिकता नहीं है। सांसे, गवाह, आत्मसमर्पण, और हर एक दिन के लिए मैं आभारी हूं।

आपको बता दें कि 15 फरवरी, 2021 को दीया मिर्जा ने वैभव रेखी से शादी की। शादी के बाद दीया मिर्जा हनीमून के लिए मालदीव्स गई थीं। शादी के 3 महीने बाद ही 14 मई को दीया ने एक प्री-मैच्योर बेटे को जन्म दिया। बेटा होने के 2 महीने बाद इसकी जानकारी उन्होंने फैन्स के साथ शेयर की थी। हालांकि, उन्होंने बेटे के जन्म की खबर 15 जुलाई को फैंस के साथ शेयर की थी। दीया ने बताया था कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें बैक्टिरियल इन्फेक्शन हो गया था, जिसके चलते सी-सेक्शन द्वारा उनके बेटे का समय से पहले ही जन्म हो गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।