खत्म हुआ इंतजार, 'हेरा फेरी 3' और 'वेलकम 3' पर शुरू हुआ काम,फिल्म में ये हो सकता हैं बदलाव! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खत्म हुआ इंतजार, ‘हेरा फेरी 3’ और ‘वेलकम 3’ पर शुरू हुआ काम,फिल्म में ये हो सकता हैं बदलाव!

हसी के तड़के का ट्रिपल डोज़ देने के लिए बॉलीवुड की दो सबसे मजेदार फिल्म ‘हेरा फेरी’और’वेलकम’अब एक

हसी के तड़के का ट्रिपल डोज़ देने के लिए बॉलीवुड की दो सबसे मजेदार फिल्म अब एक बार फिर अपने तीसरे पार्ट के साथ लोगों को हसी से लोट-पॉट करने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं। अब आप सोच रहे होंगे की ये हम किस मूवी की बात कर रहे हैं। तो आपको बता दे की यहां हम कॉमेडी के लिए अपनी पहचान बनाई हुई फिल्म ‘हेरा फेरी’ और ‘वेलकम’ हिंदी सिनेमा की हिट फिल्म सीरीज की बात कर रहे है। दोनों के दो-दो पार्ट रिलीज हो चुके हैं और अब फैंस के बीच ‘हेरा फेरी’ और ‘वेलकम’ के तीसरे पार्ट का इंतजार भी जल्द ही खत्म होने वाला है।
हेरा फेरी - अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की ब्लॉकबस्टर कॉमेडी  मूवी | Hera Pheri (2000) - YouTube
दरअसल फिल्म ‘हेरा फेरी’ और ‘वेलकम’ इन दोनों फिल्मों के तीसरे पार्ट से जुड़ा अपडेट सामने आ गया है। जहां कहा जा रहा हैं की ‘हेरा फेरी 3’ और ‘वेलकम 3’ को लेकर प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने अपनी कमर कस ली है और उम्मीद है कि प्रोड्यूसर जल्द ही अपने इन दोनों प्रोजेक्ट का आधिकारिक एलान करेंगे। दरअसल, एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने इन दोनों प्रोजेक्ट पर आगे काम करने का फैसला लिया है। दावा किया गया है कि वह 2023 में फिल्मों पर काम शुरू करेंगे।
1662284839 42c03e0e3736525dea5f810582687e340b2f232ab5131f6ae6f1de4000851877. ri v ttw
रिपोर्ट में सुत्रों के हवाले से बताया गया है कि दोनों फिल्मों पर काम करने के लिए फिरोज, प्रोड्यूसर आनंद पंडित से बातचीत कर रहे हैं। उनकी कोशिश है कि ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा पहले की तरह ही परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी हो। लेकिन अब तक दोनों फिल्मों को लेकर कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है। लेकिन रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि इसी सितंबर या फिर अक्तूबर में दोनों फिल्मों से जुड़ी जानकारी का एलान किया जा सकता है। 
1662284860 986028 hera pheri 3
वही फिल्म के दोनों ही पार्ट अभी तक बॉलीवुड में ब्लॉकबस्टर फिल्म के तौर पर साबित हुई थी। जहां  ‘हेरा फेरी’ में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल नजर आए थे तो वहीं, ‘वेलकम’ में अनिल कपूर और नाना पाटेकर ने गैंगस्टर बन लोगों का दिल जीत लिया था। 
ऐसे में अब दर्शकों की उम्मीद इसके तीसरे पार्ट से और भी ज्यादा बढ़ गयी हैं। वेल अब फिल्म की तैयारी की ऑफिसियल अनाउंसमेंट कब तक होती हैं ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।