इंतज़ार ख़त्म! रिलीज़ हुआ ‘मिर्ज़ापुर 2’ का ट्रेलर, कौन संभालेगा मिर्ज़ापुर की गद्दी? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंतज़ार ख़त्म! रिलीज़ हुआ ‘मिर्ज़ापुर 2’ का ट्रेलर, कौन संभालेगा मिर्ज़ापुर की गद्दी?

मिर्जापुर 2 के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस का इंतजार आख‍िर खत्म हुआ. अमेजन प्राइम

 जिस वेब सीरीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार था वह आख‍िर खत्म हुआ। अमेज़न प्राइम वीडियो सबसे चर्चित वेब सीरीज मिर्ज़ापुर के दूसरे सीजन यानी सीजन 2 का ट्रेलर आज यानी 6 अक्टूबर को फाइनली रिलीज़ कर दिया गया है। अमेज़न प्राइम वीडियो की मोस्ट अवेटेड और मोस्ट फेमस क्राइम सीरीज़ ‘मिर्जापुर’ के दूसरे सीज़न ‘मिर्ज़ापुर 2’ का ट्रेलर आज दोपहर 1 बजे अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया गया है। 
1601976634 mirzapur season 2 1200 1
सीरीज के ट्रेलर को देख आप भी कहेंगे क‍ि इंतजार का फल मीठा होता है. ट्रेलर में प्रतिशोध, षडयंत्र, खून-खराबा, धोखा जैसे एंटरटेनमेंट के सारे डोज शामिल हैं. सीरीज के धमाकेदार होने की गारंटी इसके ट्रेलर से ही म‍िल रही है. खेर, सीरीज़ तो 23 अक्टूबर को रिलीज़ होगी।  
1601976649 ali fazal
ट्रेलर की शुरुआत होती है कालीन भइया यानी पकंज त्रिपाठी के डायलॉग के साथ ‘जो आया है वो जाएगा भी.. बस मर्ज़ी हमारी होगी..गद्दी पर हम रहें चाहें मुन्ना, नियम सेम होगा’। लेकिन ट्रेलर में मुन्ना त्रिपाठी उस नियम को बदलने की बात कर रहे हैं। और जैसा कि पहले ही टीज़र में दिखाया गया था कि गुड्डू पंडित और गोलू गुप्ता अब बबलू और स्वीटी की मौत का बदला लेंगे। तो अब दोनों सिर्फ बदला नहीं लेंगे, बल्कि अब उन्हें मिर्जापुर पर राज करना है, उन्हें अब मिर्जापुर चाहिए।
1601976664 mirzapur season 2
 तो मिर्जापुर पर कौन राज करेगा किसी होगी मिर्जापुर की गद्दी ये जानने के लिए आपको सीरीज़ रिलीज़ होने का इंतज़ार करना पड़ेगा। अब क्योंकि बबलू यानी विक्रांत मेसी और और स्वीटी यानी श्रिया पिलगांवकर  की हत्या हो चुकी है, इसलिए  मिर्ज़ापुर 2 सीज़न में फैंस  इन दोनों को मिस करने वाले हैं। लेकिन फैंस को इस बार कुछ नए चेहरे दिखाई देने वाले हैं। यह देखना काफी द‍िलचस्प होगा कि शो दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरता है या नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।