राहुल वैद्य के फैंस का इंतजार हुआ खत्म, 16 जुलाई को दिशा परमार संग लेंगे सात फेरे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहुल वैद्य के फैंस का इंतजार हुआ खत्म, 16 जुलाई को दिशा परमार संग लेंगे सात फेरे

‘बिग बॉस 14’ फेम राहुल वैद्य ने आखिरकार अपनी शादी की डेट फाइनल कर ही ली है। आज

 बिग बॉस 14 के फर्स्ट रनर अप राहुल वैद्य की शादी का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। अभी दो हफ्ते पहले ही राहुल वैद्य ने खुलासा किया था कि वो जल्द ही अपनी शादी की डेट अनाउंस करेंगे। राहुल वैद्य ने अपना वादा पूरा किया और अब सुनने में आ रहा है कि आज से 10 दिन बाद वो अपनी लेडीलव दिशा परमार संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी में गिने-चुने लोग ही आने वाले हैं क्योंकि शादी का न्योता सिर्फ कुछ ही लोगों के पास पहुंचा है।


1625550467 freepressjournal 2021 04 c0748e0f 2fb1 4410 8d60 a052111fad86 170560979 1384484958569917 5946944590212595028 n

राहुल वैद्य ने बताया कि ‘दिशा और मैं हमेशा से ही चाहते थे कि हमारी शादी में केवल करीबी लोग ही शामिल हों और सभी बड़ों का आशीर्वाद मिले। वैदिक रीति-रिवाज से हमारी शादी होगी। इसके बाद गुरबानी शबद पाठ भी होगा’। वहीं दिशा परमार ने बताया कि ‘मेरे हिसाब से शादी दो लोगों के बीच का और उनकी फैमिली का बंधन होता है, इसमें अपने करीबी लोगों को ही बुलाना चाहिए। मैं हमेशा से एक सादे समारोह में शादी करना चाहती थी और मुझे खुशी है कि वैसा ही होने जा रहा है’। इस समय दिशा और राहुल अपनी शादी की तैयारी में जुटे हुए हैं। 


बात की जाए राहुल और दिशा के रिश्ते की तो दोनों की बात इंस्टाग्राम पर शुरु हुई थी। साल 2018 के आखिरी में दोनों ने बातचीत शुरु की और जल्द ही दोनों एक म्यूजिक एलबम में साथ में दिखाई दिए थे। इसके बाद से इनकी बॉन्डिंग गहराती चली गई। फिलहाल के लिए कमेंटबॉक्स में बताइए कि आप राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी को लेकर कितने एक्साइटेड हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।